
धमाका ग्रेट: फसलों की जरूरत पूरी करने आई बरसात, तन के साथ भीगे मन, जिले में चढ़ने लगे रपटे
शिवपुरी। तीखी उमस मिटाने और फसलों की पानी की जरूरत पूरी करने की घड़ी आ गई। बीती रात से पानी की झड़ी लगी हुई हैं। लोगों ने राहत की सांस ली हैं। पूरी रात शहर में बारिश होती रही। रिमझिम बारिश जमीन के लिए फायदेमंद हैं। इस बीच जिले के कुअरपुर आदि रपटों पर पानी आ गया। जिससे लोगों को सावधान रहना होगा।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें