Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: जीवन में सार्थक ढंग से जीने के लिए गोल सेटिंग की जरूरत: प्रोविजनल जोन ट्रेनर अमृता शर्मा ने बच्चों को जेसीआई डायनेमिक शिवपुरी के कार्यक्रम में दिए टिप्स

शनिवार, 5 अगस्त 2023

/ by Vipin Shukla Mama
SHIVPURI शिवपुरी। जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक द्वारा जेसीआई इंडिया की गाइड लाइन के अनुरूप Yuva empowering youth training week बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। जिसके तहत शिवपुरी के St. Benedicts school  में *गोल सेटिंग* टॉपिक पर ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। यह ट्रेनिंग प्रोविजनल जोन ट्रेनर अमृता शर्मा जी द्वारा बच्चों को दी गई। जो की बहुत ही शानदार ट्रेनिंग रही। इस ट्रेनिंग में बच्चों को सिखाया गया कि बिना प्लानिंग के कोई कार्य को सुचारू ढंग से नहीं किया जा सकता है. उसी प्रकार से जीवन में सार्थक ढंग से जीने के लिए गोल सेटिंग की जरूरत होती है, जो हमारे जीवन को सही मार्ग पर आगे बढ़ाने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. साथ ही गोल सेटिंग के द्वारा आप बड़े सपने को भी साकार कर सकते हैं . लेकिन बड़े सपने को साकार करने के लिए आपको छोटे-छोटे कदम उठाते रहना चाहिए और धीरे-धीरे करके अपने सपने तक पहुंचने की हरदम प्रयास करते रहना चाहिए. एवं एक अच्छा करियर लाइफ का बेहद जरूरी सब्जेक्ट है जिसका उचित चुनाव आपके जीवन की आगे की स्थिति और दिशा निर्धारित करता है. किस क्षेत्र में करियर बनाना है।यह तय करने में ये 5 टिप्स आपके बहुत काम आएंगे.
1-किसी के दबाव में करियर का चुनाव न करें
2-फील्ड के बारे में सभी जानकारी ले लें
3-अपनी क्षमता को पहचान कर किसी फील्ड का चुनाव करें
4-अपने नेचर को पहचान कर फील्ड सेलेक्ट करें
5-अपने व्यवहार के उलट करियर न चुनें।
इस प्रोग्राम में सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया। एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में अध्यक्षता जेएफएम अनु मित्तल द्वारा की गई। कार्यक्रम में जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक की आईपीपी जेएफएम किरण उप्पल, सचिव एचजीएफ कविता अरोरा, वाइस प्रेसिडेंट वर्षा जैन, जेसी सोनलता गौड, जेसी सीमा वर्मा, जेसी मंजू शाक्य एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129