बताया जा रहा हैं की सुबह पुलिस परेड के बाद जब पुलिस का एक वाहन तेजी से बहके अंदाज में उधर से जा रहा था तभी एसपी ऑफिस मोड़ दरगाह के निकट साइकिल पर सवार छात्रा में टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिस का बड़ा वाहन बेहद बहके और तेज रफ्तार में उसी सड़क पर सुबह दौड़ता नजर आया था। कुछ लोगों ने बताया की उनको लग ही रहा था की कोई बड़ा हादसा हो सकता हैं और वह सामने आ गया। चुकी दुर्घटना पुलिस परेड ग्राउंड के पास हुई इसलिए मौके पर एसडीओपी अजय भार्गव, आरआई भारत सिंह, सूबेदार के साथ नसीर हसन आदि पहुंच गए थे। छात्रा को साइकिल सहित पुलिस की जीप से उसे अस्पताल भिजवाया। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। बिटिया किसी यादव परिवार की बताई जा रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें