धमाका ग्रेट: आप भी दीजिए व्यवसाई दीपेश अग्रवाल को बधाई, ब्लू स्टार कंपनी ने निष्का सेल्स शिवपुरी को सम्पूर्ण ग्वालियर चम्बल संभाग का अधिकृत ब्लूस्टार डिस्ट्रीब्यूटर नियुक्त किया
शिवपुरी। जिले के जाने माने इलेक्ट्रॉनिक्स व्यवसाई निष्का सेल्स के मालिक दीपेश अग्रवाल ने ऊंची छलांग लगाते हुए जिले के साथ अब संभाग में झंडे गाड़ने की तैयारी कर ली हैं।
दरअसल ब्लू स्टार कंपनी द्वारा निष्का सेल्स शिवपुरी को सम्पूर्ण ग्वालियर चम्बल संभाग का अधिकृत ब्लूस्टार डिस्ट्रीब्यूटर नियुक्त किया गया हैं। इस उपलब्धि पर दीपेश जी ने सभी डीलर बंधुओ का बहुत बहुत आभार जताया।
साथ ही
Special thanks to Mr. V Jayaprakash
(General Manager ~ West), Abhishek Thakur, Prateek Sharma का भी आभार प्रकट किया हैं।
मामा का धमाका डॉट कॉम दीपेश जी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें