धमाका बड़ी खबर: भोपाल में कमलनाथ से मिले जितेंद्र जैन गोटू के हाथ, वापसी के बाद माधव चौक पर गोटू ने की बमबारी, सुनिए वीडियो, पारम रावत, राकेश आमोल ने भी थामा हाथ
शिवपुरी। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र जैन गोटू , पूर्व जनपद अध्यक्ष पारम सिंह रावत, सिंधिया निष्ठ राकेश जैन आमोल आदि ने गुरुवार को भोपाल में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। कमलनाथ, जयवर्धन सिंह और अरुण यादव के साथ सतीश सिकरवार की मोजुदगी में ये नेता कांग्रेस में शामिल हुए। तय रणनीति के तहत ये नेता आज भोपाल गए थे। लेकिन वापस शिवपुरी आने के बाद जितेंद्र जैन गोटू के चाहने वालों ने जब उनका कांग्रेस ज्वॉइन करने पर स्वागत रखा तो गोटू ने मुखर अंदाज में शिवपुरी शहर के विकास पर जमकर हमला बोल डाला। बिना नाम लिए इशारों में गोटू ने कई बड़ी बातें, बड़े आरोप जड़े हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें