वीडियो आज गुरुवार को सोशल मीडिया पर सामने आया। हालांकि, यह साफ नहीं है कि ये कब का है और किसने बनाया। वीडियो की शुरुआत में युवक विधायक से कहता नजर आ रहा है कि आप कभी मौका दीजिए। हम आपको खुश कर देंगे। इसके बाद वीडियो में पोर्न क्लिप का ऑडियो सुनाई देने लगता है।
फसाने का षडयंत्र
विधायक का कहना है कि विरोधी मुझे फंसाने के लिए पिछले चार-पांच महीनों से षड्यंत्र कर रहे हैं। मामले की शिकायत साइबर सेल में की जाएगी।इसमें कोई सच्चाई नहीं है। विधायक सुरेश राजे ने कहा, 'वीडियो कौन सा है, कब का है, यह मुझे नहीं मालूम। फिलहाल, मैं क्षेत्र के इंटीरियर इलाके में हूं। मीडिया के जरिए सूचना मिली कि वीडियो सामने आया है। चुनाव करीब हैं इसलिए विरोधी मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं। ' राजे ने बताया, 'मुझसे कुछ लोग पिछले चार-पांच महीनों से 50 लाख रुपए की डिमांड कर रहे थे। उन्होंने धमकी दी थी कि रुपए नहीं दिए तो वीडियो वायरल कर देंगे। मुझे नहीं मालूम कि वीडियो में क्या है? वीडियो में दिख रहा युवक कौन है ?
उन्होंने कहा, 'साजिश करने वाले लोग मुझे फोन
नहीं करते थे। न वीडियो कॉल, न ही वॉट्सऐप
कॉल करते थे.. सिर्फ मैसेज करके पैसे मांगते थे।
यह एडिटेड वीडियो है।
मांगी सफाई
इधर, भाजपा ने वीडियो को लेकर कांग्रेस पार्टी से जवाब मांगा है। बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट किया, 'कांग्रेस के एक विधायक का अश्लील वीडियो वायरल हो रहा है। कांग्रेस नेताओं को जवाब देना होगा कि क्या यही उनकी पार्टी के संस्कार हैं? कांग्रेस के कई और बड़े नेताओं के इसी प्रकार के कुकर्मों की भी चर्चा बाजार में जोरों पर है। देखना होगा कि वो कब सामने आएंगे?
वरिष्ठ नेता खामोश
वीडियो के संबंध में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे इसके बारे में कुछ मालूम नहीं है। महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल ने भी इस बारे में जानकारी होने के संबंध में इनकार कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें