Shivpuri शिवपुरी। आजकल की राजनेतिक पार्टियों को अपनी मतलब की रोटियां सेकने से फुरसत नहीं लेकिन शिवपुरी में सपाक्स पार्टी जनहितैषी विषयों पर जिले के अधिकारियों और विभागों का ध्यान खींचने में लगी हैं। जिसके सार्थक परिणाम भी आने लगे हैं। सात अगस्त को पार्टी के जिला संयोजक महेंद्र कुमार दुबे ने दो खास विषयों को लेकर दो ज्ञापन दिए। एक ज्ञापन उप संचालक कृषि शिवपुरी को दिया। जिसमें लिखा की जिले के कुछ किसान फूलों की खेती करते हैं लेकिन उनको बाजिब दाम नहीं मिलता जो गुलाब ग्वालियर में अभी 80 रुपए किलो मिल रहा उसे शिवपुरी के फूल बाजार में माली 30 रुपए में खरीद रहे। अगर मंडी की व्यवस्था कर दी जाए तो उनको खेती से लाभ होगा। अन्य किसान भी फूलों की खेती करेगे।
दूसरा ज्ञापन नपाध्यक्ष को देते हुए लिखा की तात्या टोपे पार्क पर्याप्त बड़ा हैं। जिसमें बच्चों की रेल आराम से चलाई जा सकती हैं। इंदौर के सायजी पार्क से प्रेरणा लेकर बच्चों की toy train चालू की जाए तो अच्छा होगा। बच्चों से संसार हैं।
.png)
.jpg)





.jpg)
.jpg)
%20(1)%20(1).jpg)
%20(1)%20(1)%20(1).jpg)
%20(1)%20(2)%20(1).jpg)
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें