शिवपुरी। नगर में बीते रोज मित्रता दिवस पर राठौर युवा मंडल की गोठ एवं बैठक का आयोजन किया गया साथ ही नवीन कार्यकारिणी गठित की गई जिसमें सर्वसम्मति से श्री रवि कुमार राठौर (रवि सर) को फिर से अध्यक्ष नियुक्त किया गया तथा श्री मोनू राठौर एवं नरेंद्र राठौर को उपाध्यक्ष ,श्री गजेंद्र राठौर को फिर से कोषाध्यक्ष व श्री देवेंद्र राठौर को महामंत्री पद पर नियुक्त किया गया इनके अलावा श्री अनिल राठौर ,श्री नरेंद्र राठौर (झिरी वाले) ,श्री दिलीप राठौर (कुंवरपुर वाले) ,श्री जीतू राठौर (झलवासा बाले) मनीष राठौर व अमन राठौर (बैंटा वाले) को प्रचार मंत्री पद पर सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया.
इसके अलावा आगामी 13 अगस्त को राष्ट्रवीर दुर्गादास जयंती पर सकल राठौर समाज शिवपुरी द्वारा निकाली जा रही भव्य शोभायात्रा में अपना विशेष योगदान देने पर चर्चा की गई. आज की बैठक एवं कार्यक्रम में नवनियुक्त पदाधिकारियों के अलावा राठौर युवा मंडल के संरक्षक श्री धर्मेंद्र राठौर ,श्री नीरज राठौर ,श्री मनीष राठौर (के के), रामकुमार (चाचा) , वीरेंद्र (अंकल) सोनू (होटल वाले), रवि, ओमी, हेमंत, वीरेंद्र, राजेश, पवन ,नरेंद्र, कपिल, राहुल, अनिल भाई साहब, प्रकाश लाला, नकुल ,नकुल, दीपक, दिलीप भाई साहब, पवन ,राहुल, अमन, कपिल अभिषेक, छोटू, विवेक, पंकज, रवि नरेंद्र, ,अरुण, गोलू ,सुमित, हेमंत ,जय, रविंद्र, अनुज , राजीव मनीष, लखन, रवि ,तरुण ,कपिल आदि समाजसेवी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें