#लोग_बोले, तब तक #डामर_के_पेच ही #लगवाइए, सीमेंट गिट्टी से नहीं बनेगी बात
इधर जिले के लोगों का कहना हैं की जब बजट ही नहीं तो लाजमी हैं सड़क लंबे समय तक नहीं बनेगी। इसलिए इस पर डामर के पेच वर्क की आवश्यकता हैं। छोटे बजट में ये काम किया जा सकता हैं जिससे लोगों को राहत मिल सकती हैं।
शहर में बनी उसी तरह बनेगी ये सड़क
नगर में झांसी तिराहे से हवाई पट्टी तक मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया की पहल पर फोरलेन बनाई जा चुकी हैं। अब हवाई पट्टी के पास से कोटा-झांसी फोरलेन हाइवे को जोड़ने वाली झांसी लिंक रोड का निर्माण फोरलेन की तर्ज पर होना है, जिसकी स्वीकृति भी खेल मंत्री ने दिलवाई हैं।
ढूंढते रह जाओगे, सड़क ही नहीं
12.50 किमी लंबी इस सड़क के 9 किमी हिस्से में तो गड्ढों की इतनी बहुतायत है कि इस 9 किमी की दूरी तय करने में कार, ट्रक, बस सवारों को 30 मिनट से अधिक समय लग रहा है। दरअसल, दो साल पहले अतिवृष्टि में यह सड़क पूरी तरह उखड़ गई थी।
रेत और टाइल्स के भारी भरकम ट्रोले इसी सड़क से निकलते
पिछले साल इसकी मरम्मत कर चलने लायक बनाई गई लेकिन घटिया पेच वर्क के चलते सड़क का पैचवर्क ज्यादा समय तक नहीं टिका। जबकि रात दिन रेत और टाइल्स के भारी भरकम ट्रोले इसी सड़क से निकलते हैं जिससे ठोस काम की आवश्यकता हैं। ठीक इसी तरह बीते कई सालों से जारी सीवर की अनवरत खुदाई से बोल्डर खनन रात दिन किए जाने से ट्रेक्टर ट्राली और डंपर की धमचक ने भी सड़क निपटा डाली हैं। आलम ये हैं की झांसी लिंक रोड पर नेशनल पार्क गेट के आगे से ही गड्ढों की शुरुआत हो जाती है। ठाकुर बाबा घाटी मोड़ पर सड़क आधी ही रह गई है। घाटी से उतरते वक्त भी सड़क पूरी तरह उखड़ी पड़ी है। आगे चलने पर घसारही से नीचे सड़क में गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं। मिल्क प्लांट से लेकर ग्राम हातोद जाने वाले रास्ते तक सड़क बहुत ही बुरी हालत में है। सड़क पर वाहन सवारों को बड़ी ही सावधानी से निकलना पड़ रहा है। 9 किमी के सफर में कार सवारों को 30 मिनट से अधिक समय लग रहा है। बाइक स्कूटर चलाना तो और मुश्किल है। यहां से नियमित निकलने वाले वाहन सवारों का दर्द यह भी है कि उनके वाहनों में टूट-फूट बढ़ गई है।
20.28 करोड़ की लागत से बनेगी 10 मी. चौड़ी सड़क
शिवपुरी झांसी लिंक रोड़ की लंबाई 12.50 किमी है। डीपीआर के अनुसार सड़क 10 मीटर चौड़ी बनना है, अभी 7 मीटर चौड़ाई है। टैंडर रेट 22% कम रहने की वजह से सड़क की लागत 26 करोड़ से घटकर 20.28 करोड़ रुपए रह गई है। लोक निर्माण विभाग ने टैंडर दर खुलने के बाद ठेकेदार को एग्रीमेंट के लिए पत्र जारी कर दिया है। इसी महीने एग्रीमेंट हो जायेगा। बरसात का दौर खत्म होने के बाद सड़क का काम चालू होगा लेकिन बजट ही नहीं हैं इसलिए ये महज सपना ही हैं।
धमाका से EE यादव की हुई बातचीत
ठेकेदार से संभवत: इसी महीने एग्रीमेंट हो जाएगा।#ठेकेदार को एग्रीमेंट के लिए पत्र जारी कर चुके हैं। इसके बाद सबसे पहले ठेकेदार से गड्डे भरवाएंगे, ताकि वाहनों को आने जाने में परेशानी न हो। मैं खुद सड़क पर जाता हूं तो काफी दर्द भरा महसूस होता है। बरसात खत्म होने के साथ ही सड़क निर्माण चालू हो जाएगा हालाकि खजाने खाली हैं तो ये कहना मुश्किल हैं की सड़क कब तक बनकर तैयार होगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें