Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: नगर परिषद नरवर अध्यक्ष पदमा-संदीप माहेश्वरी ने हितग्राहियों को सौंपे 2 लाख रुपए के ऋण वितरण पत्र

शुक्रवार, 15 सितंबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
Narwar नरवर। नगर परिषद नरवर अध्यक्ष पदमा-संदीप माहेश्वरी ने हितग्राहियों को 2 लाख रुपए के ऋण वितरण पत्र वितरित किए। 
नगर परिषद नरवर अंतर्गत प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत हितग्राहियों को 50-50 हजार रुपए के ऋण स्वीकृत कर खातों में राशि ट्रांसफर की गई। जिसके प्रमाण पत्र नगर परिषद नरवर अध्यक्ष  पदमा-संदीप माहेश्वरी  ने अपने निवास पर हितग्राहियों को मुँह मीठा करा के प्रदान किए।
नपाध्यक्ष  पदमा-संदीप माहेश्वरी  ने बताया कि निकाय अंतर्गत  लालजीराम कोली को PM Svanidhi योजना के तहत ₹50,000 की राशि प्रदान की गई है। इस राशि से उन्होंने स्टेशनरी सामग्री एवं कपड़े की रेहड़ी लगाने का काम शुरू किया है। इससे उनके परिवार को आजीविका उपार्जन में बहुत मदद मिली है।
नप नरवर की हितग्राही इमरती बाई कोली को भी ₹50,000 का ऋण मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत मिला है। इस राशि से उन्होंने गाँव-गाँव फेरी लगाकर कपड़े बेचने का व्यवसाय शुरू किया है, जिससे उनके परिवार की आमदनी का स्रोत सुनिश्चित हुआ है।
नरवर की  मुन्नी बाई को PM Svanidhi योजना अंतर्गत पहले ₹10,000 तथा इसे नियमित रूप से जमा करने पर ₹20,000 एवं इसे भी समय पर जमा करने से और बैंक में CIBIL स्कोर अच्छा होने से एकमुश्त राशि ₹50,000 का ऋण प्राप्त हुआ है। इस राशि से मुन्नी बाई ने नरवर में ही रेहड़ी-ठेला लगा कर चूड़ी इत्यादि मनिहारी सामग्री का अपना खुद का एक व्यवसाय शुरू किया है। आज मुन्नी बाई का परिवार आत्मनिर्भर होकर अपनी आजीविका PM स्वनिधि योजना से कमा पा रहा है।
हमारे नरवर की ही एक और हितग्राही  मीना कोली को भी PM Svanidhi योजना अंतर्गत ₹50,000 की राशि प्राप्त हुई है। इन्होंने भी बैंक में अपना लेनदेन नियमित रखा जिससे इनका CIBIL स्कोर अच्छा बना रहा और योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त हुआ।
उपरोक्त चारों हितग्राहियों को आज नपाध्यक्ष  पदमा-संदीप माहेश्वरी द्वारा हितग्राहियों को अपने निवास पर बुलाकर मुँह मीठा करवा के ऋण वितरण पत्र सौंपे गए हैं।
नपाध्यक्ष  पदमा-संदीप माहेश्वरी  ने अपेक्षा की है कि PM Svanidhi योजना एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के समस्त हितग्राही प्राप्त राशि का उपयोग अपने आजीविका उपार्जन हेतु व्यवसाय करने में करें।
नपाध्यक्ष एवं नप सीएमओ के कुशल निर्देशन में नरवर उपरोक्त योजनाओं के क्रियान्वयन में शिवपुरी जिले में प्रथम स्थान पर एवं पूरे मध्यप्रदेश में द्वितीय स्थान पर है। जिसके लिए योजना प्रभारी एवं सामुदायिक संगठक धन्यवाद के पात्र हैं।
नपाध्यक्ष एवं सभी हितग्राहियों ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मध्यप्रदेश के लाड़ले मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी को बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित है और कहा कि केंद्र शासन एवं मध्यप्रदेश सरकार की हितग्राहीमूलक योजनाओं से हमें अनेकानेक लाभ प्राप्त हुए हैं और हमारे जीवनस्तर में बेहतरीन बदलाव आया है।
इस अवसर पर नपाध्यक्ष  पदमा माहेश्वरी  के साथ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य 
 संदीप माहेश्वरी , नगर परिषद नरवर के  जावेद कुर्रेशी जी, CO  रामकिशन कोली  एवं लाभान्वित हितग्राही मौजूद रहे।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129