गुरुवार, शुक्रवार की रात नगर की अतिव्यस्त कोचिग सड़क राजेश्वरी रोड पर बेखौफ चोरों ने रितिक सोनी संचालक रितिक पान पैलेस की दुकान को रात के करीब 2 बजे ताला तोड़कर निशाना बना डाला। चोरों ने एक ताला तोड़ा जबकि दूसरा कुंदा तोड़कर दुकान में अंदर घुसे और सामान बोरे में भरकर ले गए। (ये घटना कैमरे में कैद हुई हैं।) जिसमें दो चोर दुकान के अंदर से लगभग 25 से 30 हजार की सिगरेट पुड़िया चोरी कर ले गए। राजेश्वरी रोड रितिक पान पैलेस केसंचालक रितिक सोनी ने सुबह आकार देखा तो ताले टूटे देख माजरा समझ आ गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें