Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: शिवपुरी ग्वालियर फोरलेन पर खुबत घाटी नेशनल पार्क सीमा में फोरलेन सड़क का निर्माण ‍NHAI की गलत डिजाइन के फेर में हादसों का सबब, एसडीएम ने बुलाई बैठक, स्पीड ब्रेकर, चेतावनी बोर्ड, संकेतक ही एक मात्र उपाय

शुक्रवार, 15 सितंबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
SHIVPURI शिवपुरी। शिवपुरी ग्वालियर फोरलेन पर खुबत घाटी नेशनल पार्क सीमा में फोरलेन सड़क का निर्माण ‍NHAI की गलत डिजाइन के फेर में हादसों का सबब बना हुआ है। शिवपुरी से जाते समय खुबत घाटी के अंधे मोड़ पर और ग्वालियर से आते समय घाटी के निचले हिस्से में खासकर हर दिन हादसे हो रहे हैं। इसकी वजह इस सड़क का शानदार निर्माण हैं जिससे वाहन सो या उससे भी अधिक गति से इस सड़क पर दौड़ते हैं और टर्न पर हादसे का शिकार हो जाते हैं जबकि दूसरी बड़ी वजह बाकी का निर्माण अधूरे होने से सड़क को किसी भी दिन एकाकी किया जाना हैं जिससे वाहन चालक अंजान रहते हैं और हादसे हो रहे हैं। एक बड़े हादसे से जागा प्रशासन
बीते रोज ट्रक कार हादसे में ग्वालियर हार्ड वेयर व्यवसाई के परिवार के तीन लोगों की मौत से जिला प्रशासन जाग गया हैं और इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रशासन, पुलिस ने एनएचएआई अधिकारी व ठेकेदार के साथ बैठक की हैं। 9 सितंबर को सड़क हादसे में मां, बेटा व नाती की दर्दनाक मौत हो गई थी। इससे पहले भी खूबत पर हादसे में कई लोगों की जान जा चुकी है। खूबत घाटी क्षेत्र में सड़क हादसे रोकने के उपाय करने के लिए आठ दिन का समय दिया गया है। उसके बाद 22 सितंबर को प्रशासन व पुलिस की संयुक्त विजिट होगी। गंभीर हादसे और इन्हें हर हाल में रोकने के लिए बुधवार की शाम एसडीएम दफ्तर शिवपुरी में बैठक रखी गई। एसडीएम अनूप श्रीवास्तव की मौजूदगी में सतनवाड़ा बीएमओ डॉ साकेत सक्सेना, ट्रैफिक थाना प्रभारी रणवीर सिंह यादव, नायब तहसीलदार, सतनवाड़ा थाना प्रभारी, एनएचआई अधिकारी व ठेकेदार की ओर से मैनेजर शामिल हुये। आए दिन हो रहे हादसों की वजह जानने की कोशिश की। सड़क चौड़ी होने के साथ पहले से अधिक मोड़ भी हो गए हैं। ऐसे में तेज रफ्तार वाहन हादसों की वजह बन रहे हैं। इन हादसों को रोकने और क्या उपाय हो सकते हैं, एनएचएआई अधिकारी व ठेकेदार को आठ दिन का समय दिया है। 
संयुक्त समिति 22 को करेगी निरीक्षण
बैठक में नेशनल हाई-वे पर खूबत घाटी के आस-पास एवं अन्य स्थानों पर आए दिन हो रही सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम के संबंध में एनएचएआई के पदाधिकारी एवं ठेकेदार को सख्त निर्देश दिए हैं। साथ ही एक साइड का आवागमन बंद करने पर प्रशासन, पुलिस विभाग को पहले सूचित कराया जाएगा। दुर्घटनाओं के संबंध में अतिरिक्त सुरक्षा उपायों के लिए जरूरी प्रयास शीघ्र कराए जाएं। प्रशासन, पुलिस, एनएचएआई की टीम द्वारा संयुक्त निरीक्षण 22 सितंबर को किया जाएगा।
अब सिर्फ बोर्ड, संकेतक के साथ स्पीड ब्रेकर ही रोक सकते हादसे
बता दें की शिवपुरी से इंदौर के रास्ते में फोरलेन पर एक ओवर ब्रिज खुबत घाटी के मोड़ से भी अधिक खतरनाक हैं। इस पर कई जगह चेतावनी के साथ स्पीड ब्रेकर बनाए गए हैं। जिसका अवलोकन किया जाकर आने और जाने वाले दोनों अंधे मोड़ पर स्पीड ब्रेकर ही बनाना उपाय हैं। या फिर डिजाइन परिवर्तित कर घाटी को काटकर रास्ता सीधा करना होगा। जो संभव नहीं हैं क्योंकि पहले ही बजट के फेर में ये फोरलेन का निर्माण अटका रहा था। 














कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129