शिवपुरी। पूज्य मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज की पावन प्रेरणा से पिछोर विधानसभा क्षेत्रांतर्गत आने वाले प्रसिद्ध जैन तीर्थ क्षेत्र गोलाकोट में क्षतिग्रस्त हुई मूर्तियों को लेकर तत्समय पूर्व मंत्री एवं पिछोर विधायक केपी सिंह कक्काजू के द्वारा जैन तीर्थाे की रक्षा की गई थी और जैन तीर्थों की रक्षा करने वाले हरेक व्यक्ति के साथ जैन समाज कदम से कदम मिलाकर खड़ा रहता है इसी क्रम में पिछोर से 6 बार के विधायक केपी सिंह पर दर्ज एफआईआर की घटना से समस्त जैन समाज दु:खी है और इस पूरे मामले में जैन धर्मों तीर्थों की रक्षा में अग्रणीय रहने वाले पिछोर विधायक पर दर्ज एफआईआर को लेकर सकल जैन समाज अपना विरोध प्रकट करता है, इस मामले में दर्ज एफआईआर निरस्ती की मांग करता है।
साथ ही मामले में एसपी के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से जांच पड़ताल कराई जाए और इसमें जो भी दोषी हो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जावे। जैन तीर्थों की रक्षा करने वाले पिछोर विधायक पर दर्ज एफआईआर निरस्त कर जांच की यह मांग सकल जैन समाज शिवपुरी ने रखी जहां श्रीदिगम्बर जैन समाज के ट्रस्टी जिनेश जैन के द्वारा पुलिस अधीक्षक को इस पूरे मामले में निष्पक्षता के साथ जांच करते हुए सकल जैन समाज शिवपुरी की ओर से ज्ञापन सौंपा गया है।

सकल जैन समाज महापंचायत अध्यक्ष दिनेश जैन, कार्याध्यक्ष महेन्द्र जैन भैयन,चन्द्रसेन जैन, अजीत कुमार जैन, रविन्द्र जैन, अवधेश जैन प्रधान, कमलेश बंसल, राजकुमार बंसल, भानु जैन, बृजेश जैन, अक्ष्य कुमार जैन, अगम जैन, राकेश जैन, मुकेश जैन, राजेश जैन, सुधीर कुमार जैन, संजय जैन, टिंकल जैन, मयंक जैन, ऋषभ जैन, अवनीश जैन, विवेक जैन, रीतेश जैन, अभिनंदन जैन, नीलेश जैन, श्रीमती सीमा जैन, बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग स्थानीय मंगलम लॉज परिसर पर एकत्रित हुए और तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को पूर्व मंत्री एवं पिछोर विधायक केपी सिंह पर पंजीबद्ध मामले में निष्पक्ष जांच की मांग रखते हुए दोषी के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की साथ ही दर्ज एफआईआर को निरस्त करने को लेकर भी अपनी बात रखी। इस अवसर पर जैन समाज ने कहा कि पिछोर स्थित जैन समाज के प्रसिद्ध जैन तीर्थ गोलाकोट मंदिर पिछोर विधानसभा क्षेत्र में आता है और वहां से पूर्व मंत्री पिछोर विधायक केपी सिंह समस्त जैन समाज के तीर्थों की रक्षा और सदैव सहयोग के लिए तत्पर रहते है ऐसे में उनके बयान को लेकर जो वीडियो क्लिप जारी की गई है उसकी भी जांच होना चाहिए, क्योंकि पिछोर विधायक बीते 30 वर्षों से क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे है और इस तरह एकाएक उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज किया जाना न्यायोचित नहीं है। इसलिए समस्त सकल जैन समाज की ओर से ज्ञापन के माध्मय से जैन धर्मो के रक्षार्थ केपी सिंह पर दर्ज मामला वापिस लिया जाए और दोषी के खिलाफ जांच करते हुए उचित कार्यवाही की जावे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें