शिवपुरी। लूट के आरोपी जावेद खान से फिजिकल थाना प्रभारी लेडी सिंघम रजनी सिंह ने आयुष तिवारी की कुछ दिन पहले चोरी गई स्कूटी बरामद कर ली।
एसपी ने बताया 15 सितंबर को शक्तिपुरम कॉलोनी निवाड़ी आयुष तिवारी की स्कूटी ऋषि मैरिज गार्डन के पास कोचिंग के बाहर से चोरी हो गई थी। आज फिजिकल थाना प्रभारी रजनी सिंह चौहान ने स्कूटी चोर जावेद खान पुत्र आबू खान (42) को संदेह के आधार पकड़ा था। सख्ती से पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्कूटी चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने चोरी की स्कूटी जवाहर कॉलोनी में आरोपी के घर से जब्त कर ली है।
एसपी ने बताया कि आरोपी जावेद खान ने जवाहर कॉलोनी के रहने वाले शाहरुख खान उर्फ सोनू पुत्र हनीफ खान (25), और साहिल खान इरशाद (32) के साथ मिलकर 24 जून को शहर के मामा पाइप वाले के पास प्रमोद ओझा के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था तभी से आरोपी फरार चल रहा था।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें