
धमाका ग्रेट: शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी में हुआ कैरियर मार्गदर्शन सेमिनार
शिवपुरी। शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी में कैरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत दिनांक 15 सितंबर 2023 को कैरियर कैसे बनाएं उड़ान भरने के लिए एक सफल भविष्य की ओर पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया इस सेमिनार में श्री रोहित दुबे डायरेक्टर हॉस्पिटैलिटी जो 15 वर्ष से इस इंडस्ट्री में कार्यरत हैं ने छात्राओं को बताया कि एयर होस्टेस केबिन क्रु कैसे बन सकते हैं। एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ मैनेजमेंट में कैसे काम कर सकते हैं उन्होंने बताया कि अभी डबरा में एयरपोर्ट बनने वाला है ग्वालियर और आगरा के बीच झबेरा में एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है इसलिए इस क्षेत्र में रोजगार की अपार एवं असीमित संभावना है। श्री ज्ञानेंद्र मुद्गल डायरेक्टर एवियशन जो 20 वर्ष से इस इंडस्ट्री में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया की कैरियर कैसा होता है आपने कहा की कोई भी कमजोर नहीं होता बस अपने अंदर छिपी हुई प्रतिभा को पहचानना है और आगे बढ़ना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एनके जैन ने की आपने अपने उद्बोधन में कहा कि महाविद्यालय छात्राओं को अवसर उपलब्ध करवाता है इनका लाभ छात्राओं को लेना चाहिए इस सेमिनार में कोऑर्डिनेटर प्रिया शर्मा एवं ग्वालियर की सानिया दुबे एवं सोनम शिवपुरी की सोनम कुलकर्णी उपस्थिति रही जो कि एयर होस्टेस की ट्रेनिंग वर्तमान में ले रही हैं। सेमिनार के उपरांत छात्राओं का स्क्रीनिंग टेस्ट भी हुआ 67 छात्राओं ने यह टेस्ट दिया कार्यक्रम का संचालन कैरियर मार्गदर्शन प्रभारी डॉक्टर ज्योत्सना सक्सेना ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की लगभग 150 छात्राएं एवं समस्त महाविद्यालय इन स्टाफ उपस्थित रहा।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें