Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: 1 करोड़ कीमत की 34000 लीटर अवैध शराब मय टैंकर जप्त

बुधवार, 11 अक्टूबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
*टैंकर पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर अवैध शराब का परिवहन हो रहा था
शिवपुरी। गुना पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार खत्री को जरिए मुखबिर सुचना मिली कि गुना से शिवपुरी तरफ एक टैंकर जिसका नंबर HR 37D 0071में अवैध शराब जा रही है अवैध शराब की सूचना पर गुना पुलिस अधीक्षक श्री विजय खत्री  ने कैंट टीआई पंकज त्यागी को तत्काल कारवाही करने के लिए आदेश दिया 
जिस पर कैंट टी आई पंकज त्यागी ने उप निरीक्षक अमित अग्रवाल को भिजवाकर उक्त टैंकर को एबी रोड पर बिलाबावाडी के पास पकड़वाया तो टैंकर पर ड्राइवर  अजय कुमार s/o राधे रमन सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश मिला  जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि के उसके पास वाहन के कोई कागजात नहीं है तथा टैंकर में 34,000 शराब भरी हुई है जो अवैध शराब को वह दमन से भरकर ला रहा है तथा अरुणाचल प्रदेश ले जा रहा है उक्त शराब के भी कोई कागजात उसके पास नहीं है जब टैंकर पर अंकित  नंबर प्लेट HR 37 D0071 से वहां टैंकर के चेचिस नंबर का मिलान किया गया तो टैंकर का चेसिस नंबर भी सही होना नहीं पाया गया।
उक्त टैंकर को विधिवत जप्त  किया गया ड्राइवर अजय कुमार को मौके पर गिरफ्तार किया गया
जिस पर थाना कैंट में  अपराध क्रमांक 892/23 सेक्शन 34(2) आबकारी अधिनियम, 420,467,468,471ipc पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है
उक्त कार्यवाही में कैंट टी आई पंकज त्यागी, उप निरीक्षक अमित अग्रवाल, आरक्षक विनोद धाकड़, आरक्षक रामनिवास शर्मा की सरहनीय भूमिका रही है।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129