बैराड़। नगर के बीच रहने वाले क्योस्क संचालक अजय शर्मा की पत्नि चाइना शर्मा की सनसनीखेज हत्या के मामले में बुधवार को पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी रही। इस मामले को लेकर कल परिजनों ने लाश को थाने के सामने रखकर हंगामा किया था। जिसके चलते पुलिस ने इस मामले में परिजनों को आश्वस्त किया था की वह 24 घंटे में हत्यारों की पकड़ लेगी। यही कारण रहा की मामले की गंभीरता समझते हुए आज एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया घटना स्थल पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। साथ ही दोषियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। पुलिस जल्द से जल्द आरोपीयों की गिरफ्तारी की बात कह रही है। बता दें की इस मामले में बैराड थाना पुलिस ने शक के आधार पर स्मैक के तस्करों को भी राउण्डअप किया है। जिसमें पुलिस इस आरोपीयों से पूछताछ कर कडी जोड रही है।
थाना प्रभारी नवीन यादव स्मैक तस्करों से पूछताछ कर क्लू निकालने में लगी हुई है।
एसपी साहब बात गंभीर हैं, पहले भी इसी तरह होते रहे हैं नगर में मर्डर
एसपी रघुवंश सिंह से धमाका की अपील हैं की वे मामले की गभीरता को समझे। शिवपुरी नगर में इसी तर्ज पर पहले करीब तीन मर्डर हो चुके हैं। जबकि देहात थाने में कलाकार डेविड शर्मा की मां पर कुछ दिन पहले इसी तरह लूट के इरादे से चाकू से हमला किया गया था। हालाकि शिवपुरी में धारदार हथियारों से वारदात होती आई हैं जबकि बैराड़ में गला दबाकर चाइना की हत्या की जानकारी मिली हैं। फिर भी इस तरह दिन दहाड़े घर में घुसकर हत्या किया जाना गंभीर पहलू हैं। इधर पुलिस को चाइना का मोबाइल जो लुटेरे साथ ले गए उससे भी मदद मिल सकती हैं।
ये हुई थी वारदात पढ़िए एक और बार
महिला चायना शर्मा निवासी पिपलौदा वर्तमान में बैराड स्थित पुराने थाने के पास अपने मकान में अपने पति और बच्चों के साथ रहती थी। उसके पति अजय शर्मा क्योस्क का संचालन करते हैं। कल वह अपनी क्योस्क पर चले गए और उसके बच्चे स्कूल चले गए तभी वारदात हुई। अजय शर्मा ने बताया था कि उसकी पत्नि ने उन्हें 12 बजकर 29 मिनिट पर कॉल किया कि दिनेश शर्मा के यहां से कोई आया है कल उनके यहां श्राद्ध पटा है उसका निमंत्रण दे रहा है। उसके बाद अचानक फोन कट गया। फोन कटने के लगभग 10 मिनिट बाद से उसने अपनी पत्नि के नंबर पर फोन लगाना शुरू किया। परंतु उसकी पत्नि का मोबाईल बंद जा रहा था। उसके बाद पति ने अपने पडोसी को फोन लगाकर कहा कि वह घर जाकर पत्नि से बात करा दे। जब पडौसी घर पहुंचा तो चायना शर्मा घर के आंगन में पडी हुई थी। जिसकी सूचना उसने महिला के पति को दी। पति तत्काल घर पहुंचा और पत्नि को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत को घोषित कर दिया। महिला के गले पर दबाने और चोट के निशान दिखे। साथ ही महिला के गले से सोने की चैन सहित मोबाईल गायब था। इसके साथ ही घर में भी अलमारी खुली मिली थी। जिसके चलते अनुमान लगाया गया कि किसी ने लूट के उद्देश्य से घर में घुसकर महिला की हत्या को अंजाम दिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें