शिवपुरी 01 अक्टूबर 2023। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिवपुरी जिले की समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में गांधी जंयती के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाए जाने के निर्देश जारी किए गए थे जिनके पालन में चिकित्सकों और पैरामेडीकल स्टाफ ने झाडू उठाकर वृहद स्वच्छता अभियान चलाया।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप जिले की स्वास्थ्य संस्थओं में स्वच्छता अभियान के तहत संस्थाओं के परिसर, चिकित्सक व कर्मचारियों के बैठकर कार्य करने वाले कक्षों को साफ करने के निर्देश दिए गए थे । जिनका पालन करते हुए यूपीएससीजबाहर कालोनी, यूपीएससी कमलागंज, संजीवनी क्लिनिक ठकुरपुरा, जिला चिकित्सालय शिवपुरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दिनारा, सामुदायिकस्वास्थ्य केन्द्र करैरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रबदरवास में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें