
भजन गायिका पूजा ओझा की मौत, निजी डॉक्टर के इंजेक्शन से बिगड़ी तबीयत
शिवपुरी। इंदार थाना क्षेत्र के ग्राम खतोरा निवासी एक भजन गायिका की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई हैं. मृतिका का पीएम कराया जा रहा हैं. जिससे मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा. जानकारी के अनुसार पूजा ओझा 30 पत्नी मुकेश ओझा निवासी खतोरा की कल तवियत बिगड़ गई। जिसके बाद उसे बदरवास में प्राइवेट डॉक्टर को दिखाया था. डॉक्टर ने पूजा को इंजेक्शन लगाया तो पूजा की तवियत और बिगड़ने लगी. तब परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए. जिला अस्पताल में पूजा को भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान पूजा की मौत हो गई. पीएम की रिपोर्ट से असल कारण पता लग सकेगा. बताया जा रहा है पूजा मशहूर भजन गायिका थी.

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें