द ग्रेट सिंधिया के फेर में लाए गए शिवपुरी
कांग्रेस ने केपी सिंह को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया या खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के शिवपुरी से चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच पिछोर से शिवपुरी टिकिट दिया था ये बात सभी जानते हैं लेकिन अब जबकि द ग्रेट सिंधिया की जगह पूर्व विधायक देवेंद्र जैन का नाम सामने आ चुका है तो पार्टी के मुखिया कमलनाथ सहित पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की पहली पसंद विधायक वीरेंद्र रघुवंशी को अब शिवपुरी और केपी सिंह को उनके गढ़ पिछोर वापस भेजा जा सकता है। सोमवार को कांग्रेस के टिकिट बदलाव की चर्चा जोरों पर है इसी बीच केपी सिंह का सार्वजनिक सभा में दिया भाषण वापस पिछोर लोटने का खूब चर्चा बटोर रहा है। अगर एसा हुआ तो बीजेपी प्रत्याशी को एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा।
पूर्व सीएम दिग्गी राजा ने भी दिए संकेत
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने एक प्रेस वार्ता में कहा की वीरेंद्र उनके बेहद करीबी हैं। ऑन रिकॉर्ड कहूं हमने उन्हें शिवपुरी से टिकिट देने का वादा किया लेकिन जब सिंधिया जी और यशोधरा जी का नाम शिवपुरी से आया तो हमने केपी सिंह से बात की। केपी मेरे परिवार के सदस्य हैं। हम उनकी हिम्मत की दाद देंगे की वे तैयार हुए। हां अब हालात बदले हैं तो देखते हैं। (सुनिए दिग्गी राजा का वीडियो)
दिग्गी राजा के इस बयान के साथ साथ केपी सिंह का बयान, दोनों से स्पस्ट हैं की अभी पिक्चर बाकी हैं और शिवपुरी से वीरेंद्र मैदान में उतर सकते हैं।
पांचों सीट पर नजर
बता दें की कांग्रेस किसी भी हाल में शिवपुरी विधान सभा की सभी 5 सीटों को जीतना चाहती है और अभी तक की स्थिति में बात करें तो कोलारस और पोहरी में सजातीय के मैदान में उतरने के बाद कांग्रेस स्ट्रॉन्ग दिखाई दे रही है। अगर पिछोर और शिवपुरी में बदलाव हुआ और वीरेंद्र शिवपुरी से उतरे तो दोनों जगह कांग्रेस स्ट्रॉन्ग होगी ऐसा जनता का अनुमान है। अभी करैरा की पिक्चर भी बाकी है। जिसके बाद पांच सीटों की स्थिति क्लियर हो जायेगी!

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें