काशी में सिंधिया राजवंश ने कई मंदिर बनवाए
रामलीला के मंच पर सिंधिया ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्वालियर आगमन पर कहा था कि काशी और ग्वालियर का रिश्ता है। काशी के सबसे बड़े घाट सिंधिया परिवार के द्वारा स्थापित किए गए। गंगा महल और बालाजी घाट सिंधिया परिवार द्वारा बनाए गए। केवल घाट ही नहीं, अनेक मंदिर बनाने और उनके संरक्षण का काम भी सिंधिया राजवंश ने किया है। '
उन्होंने कहा, 'जिस समय विदेशी आक्रांता हमारे देश में आए थे, तब वही महादजी महाराज थे, जिन्होंने काशी के मंदिरों का संरक्षण किया। बैजा बाई महारानी थीं, जिन्होंने ज्ञानवापी कुएं में शिवलिंग का संरक्षण करके अहिल्याबाई माता के साथ दोबारा वहां काशी को स्थापित करने का कार्य किया था।'
ज्ञानवापी से जुड़े विवाद पर कोर्ट में सुनवाई जारी
वाराणसी में एक ज्ञानवापी मस्जिद हैं, ये मस्जिद वाराणसी की पहचान काशी विश्वनाथ मंदिर से बिल्कुल लगी हुई है। दावा है कि ये मस्जिद औरंगजेब ने मंदिर तोड़कर बनवाई थी। दावा करने वाले कोर्ट पहुंचे हैं और कोर्ट ने भी ऑर्डर दिया है। ऑर्डर ये पता लगाने किया है कि क्या मस्जिद के नीचे पहले कुछ था भी या नहीं। आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) इसे लेकर सर्वे कर रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें