शाम को हुआ शमी पूजन
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शाम को मांढरे की माता के समीप शमी मण्डप में पूजन किया। इस अवसर सिंधिया परिवार के लोग उपस्थित रहे। सिंधिया द्वारा दशहरे पर शमी पूजन किया जाता है। शमी पूजन की परंपरा वर्षों पुरानी है। इसमें सिंधिया द्वारा राजसी वेशभूषा में पूजन के बाद जैसे ही वे तलवार शमी के पूजन पर लगाते हैं। वैसे ही, उपस्थित लोग शमी की पत्तियां लूटते हैं। शमी की पत्तियों को सोने के प्रतीक माना जाता है। लोग इन पत्तियों को लेकर जाते हैं। राजपरिवार के राज पुरोहित त्रिम्बक शंकर शेंडे ने बताया कि आज के दिन सिंधिया परिवार अपनी 7 पीढ़ियों के समय से ये पूजा की करता हुआ आ रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें