Responsive Ad Slot

Latest

latest

चिकित्सा शिक्षक संघ ने आज श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय पहुंचे संभागायुक्त से मुलाकात कर दिया ज्ञापन

शनिवार, 7 अक्टूबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। चिकित्सा शिक्षक संघ ने आज श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय पहुंचे संभागायुक्त से मुलाकात की। चिकित्सा शिक्षक संघ के  सदस्यों द्वारा ज्ञापन देकर महाविद्यालय में फैली अव्यवस्था से अवगत करवाया जिसमें प्रमुख रूप से चिकित्सा शिक्षकों के आवास के मुद्दे को उठाया गया, तृतीय श्रेणी पर नियुक्त अस्पताल प्रबंधन के कार्यक्षेत्र एवं हस्तक्षेप से अवगत करवाया गया। उनके द्वारा ये आश्वस्त किया गया है कि जल्द ही इस विषय में आपको अवगत करवाया जाएगा।
ये दिया ज्ञापन
प्रति
संभागायुक्त महोदय,
ग्वालियर संभाग, ग्वालियर (म. प्र. )
संदर्भ :- चिकित्सा शिक्षक संघ के द्वारा दिया गया पत्र क्रमांक कार्यालय अधिष्ठाता आवक 9131, दिनांक 25/08/2023 एवं पत्र क्रमांक कार्यालय अधिष्ठाता आवक 10017 दिनांक 18/09/2023 शिवपुरी के संदर्भ मे ।
विषय :- • अधिष्ठाता महोदय के द्वारा चिकित्सा शिक्षक संघ की उचित मांगों के संबंध मे आज दिनांक तक कोई कार्यवाही न करने के संबंध मे ।
महोदय
पूर्व में चिकित्सा शिक्षक संघ के द्वारा कई बार पत्राचार करने के बाद भी अधिष्ठता महोदय के द्वारा निम्नलिखित बिन्दुओ पर कोई भी कार्यवाही नही की गई ।
1. अधिष्ठाता महोदय द्वारा दिए गए पत्र में वरिष्ठता क्रम में समेकित वेतन पर कार्यरत अस्पताल प्रबंधन वर्ग के कर्मचारीयो को चिकित्सा शिक्षकों से ऊपर स्थान दर्शा रहे है जबकि मध्य प्रदेश के राजपत्र, मध्यप्रदेश शासन चिकित्सा शिक्षा F-1-4- 0001-2023-1- पचपन, भोपाल 26-06-2023 के द्वारा अस्पताल प्रबंधन के अंतर्गत नियुक्त सभी कर्मचारियों को तृतीय श्रेणी में प्रदर्शित किया गया है, ऐसा करते हुवे इनके द्वारा समस्त प्रमुख विभाग का प्रभार जो की चिकित्सा शिक्षकों को दिए जाने थे वह अस्पताल प्रबंधन वर्ग के कर्मचारीयो को दिए गए एवं चिकित्सा शिक्षकों के लिए निर्मित आवास भी आबंटित कर दिए गए है। अस्पताल प्रबंधन वर्ग के समेकित वेतन पर कार्यरत कर्मचारीयो के मद से गृह भत्ता नहीं मिलने से इससे शासन को वित्तीय हानि हो रही है, आकस्मिकता को ध्यान मे रखते हुवे उक्त आवास चिकित्सा शिक्षकों को आबंटित करवाने की कृपा करें, महोदय से चर्चा के दौरान उनके द्वारा यह कहा गया है की उक्त प्रकरण का निराकरण संभागायुक्त महोदय द्वारा ही किया जा सकता है।
2,3. अस्पताल मे निम्न लिखित कारणों से प्रायः मरीज एवं चिकित्सकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे की उपचार मे अनावश्यक विलंब की स्थिति उत्पन्न हो रही है, दवाईया, x-ray फिल्म एवं कई प्रकार की जाँचे भी अनुपलब्ध है। विभागाध्यक्ष के द्वारा कई बार मौखिक एवं पत्राचार के माध्यम से अधिष्ठाता / अधीक्षक एवं अस्पताल प्रबंधक को अवगत करवाया जाता है परंतु उक्त के संबंध मे कोई निराकरण नहीं किया जाता ।
4. वर्तमान मे भी इंटर्न गर्ल्स हॉस्टल मे एक गैर शैक्षणिक संवर्ग के तृतीय श्रेणी कर्मचारी को सहायक वार्डेन के पद पर नियुक्त कर आवास प्रदान किया गया है, एवं उसे वार्डेन के सभी लाभों से लंभान्वित किया जा रहा है। बालिकाओ के द्वारा मौखिक रूप से कई बार अवगत करवाने के पश्चात भी इनके द्वारा उक्त कर्मचारी को उस स्थान से नहीं हटाया जा रहा है, जिसके संबंध में चिकित्सा शिक्षक संघ अधिष्ठाता महोदय को कई बार अवगत करवा चुका है।
5. आयुष्मान के मरीजों को भी पर्याप्त दवाये नहीं उपलब्ध होने के कारण भटकाव की स्थिति उत्पन्न होती है। 6. आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को बिना विभागाध्यक्ष के अनुमति 2/3 जानकारी के हटा दिया जाता है जिससे प्रायः विभागों में गंदगा बनी रहती है एवं सुरक्षा व्यवस्था चरमरा जाती है जिसके लिए अधिष्ठाता/अधीक्षक एवं अस्पताल प्रबंधक को अवगत करवाया जाता है परंतु उक्त के संबंध मे कोई निराकरण नहीं किया जाता ।
7. मालियों के प्रभारी / सहायक अस्पताल प्रबंधक के द्वारा भी महाविद्यालय के समीप लगे गार्डन की सफाई नहीं करवाई जाती एवं उसमे विषैले जीव होने का भय बना रहता है। पत्राचार के माध्यम से अवगत करवाने एवं व्यवस्था बनाने के लिए जब अधिष्ठाता महोदय को निवेदन किया जाता है तब चिकित्सा शिक्षक संघ के सदस्यों पर भी कूटरचित एवं षड्यन्त्र पूर्ण घटनाए घटित की जाती हैं, आरोप निराधार होने के पश्चात भी मानसिक रूप से परेशान किया जाता है एवं समेकित वेतन पर कार्यरत अस्पताल प्रबंधन वर्ग के कर्मचारीयो के द्वारा दुर्भावना पूर्ण व्यवहार किए जाने की शिकायत की जाती है । अतः चिकित्सा शिक्षक संघ आपसे अनुरोध करता है कि अधिष्ठाता महोदय को आदेशित करने की कृपा करे की वे समस्त चिकित्सा शिक्षकों को संग लेकर शिवपुरी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल मे या रहे गरीब वर्ग का उचित इलाज करने में सहयोग दे एवं इस महाविद्यालय को आगे बढ़ाने में चिकित्सा शिक्षकों का सहयोग करे । धन्यवाद सहित सादर आपकी ओर |
अध्यक्ष
संलग्न: पूर्व मे अधिष्ठाता महोदय के साथ चिकित्सा शिक्षक संघ के पत्राचार
अध्यक्ष   सचिव।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129