कोलारस। सफाई कर्मियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। अस्पताल में रातदिन साफ सफाई में जुटे कर्मचारियों का सम्मान समारोह डॉ सुनील खडोलिया सीएमओ, श्री ओ पी भार्गव वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता एवम् समाजसेवी, श्री रजनीश श्रीवास्तव बीपीएम की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में स्वच्छता को समर्पित सफाई कर्मचारी श्रीमति पिस्ताबाई, श्रीमति दुलारी बाई, श्रीमति रीना बाई, श्री घनश्याम का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में डॉ सुनील खडोलिया ने कहा कि आज हमारे चारों तरफ स्वच्छता देखने को मिलती है उसका सारा श्रेय हमारे सफाई कर्मचारियों को है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ओ पी भार्गव ने अपने उद्बोधन में कहा कि सफाई कर्मचारी के कार्य की वजह से हम खुशहाल जीवन जी रहे हैं। स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। बीमारियों की रोकथाम में भी सफाई कर्मचारियों का विशेष योगदान है। प्रतिदिन वह अपना कार्य समय पर बिना किसी भेदभाव के पूर्ण करते हैं। बहुत ही शांति एवम् गंभीरता से अपना दायित्व निभाने का कार्य हमारे सफाई कर्मचारी ही करते हैं। बीपीएम रजनीश श्रीवास्तव ने कहा कि हम लोग जहां तहां कूडा फेंक देते हैं जिससे पर्यावरण को भी क्षति होती है। पर्यावरण और हमारे बीच समन्वय स्थापित करने का काम हमारे साफ सफाई करने वाले भाई बहनों द्वारा किया जाता है। सफाई कर्मचारी निरंतर अपनी सेवायें सभी को देते हैं आज हम उनको सम्मानित कर गौरवांवित हैं। कार्यक्रम में ओ पी भार्गव, डॉ सुनील खडोलिया, राजेश कोली, रजनीश श्रीवास्तव , गीता चौहान, द्रोपदी अहिरवार, हेमलता रजक, सपना बाथम, शिवराम धाकड, संजय जैन द्वारा शॉल व दुपट्टा पहनाकर सफाई कर्मचारियों का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में विभिन्न ग्रामों से एनआरसी में आयी मातायें, कोलारस अस्पताल का स्टाफ उपस्थित था। कार्यक्रम का संचालन संजय जैन द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें