शिवपुरी। डांडे मार्शल आर्ट अकैडमी शिवपुरी के पेंचक सिलाट खिलाड़ी रिधिमा डांडे एवं जेद राईन का नेशनल के लिए चयन हो गया हैं।
जिला पेंचक सिलाट संघ शिवपुरी के महासचिव एवं मध्य प्रदेश पेंचक सिलाट संघ के संयुक्त सचिव सैंसुइ हितेंद्र सिंह डांडे ने जानकारी देते हुए बताया की मध्य प्रदेश पेंचक सिलाट संघ एवं इंदौर पेंचक सिलाट संघ के द्वारा 9वी मध्य प्रदेश जूनियर पेंचक सिलाट राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन इंदौर में दिनांक 6 से 8 अक्टूबर 2023 तक किया गया प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि श्री जगदीश डाबर (डीसीपी)हैड क्वाटर इंदौर थे एवं मध्य प्रदेश पेंचक सिलाट संघ के अध्यक्ष अबरार अहमद शेख एवं मध्य प्रदेश पेंचक सिलाट संघ के महासचिव अभय श्रीवास के मार्गदर्शन में पूर्ण प्रतियोगिता संपन्न हुई पेंचक सिलाट की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला शिवपुरी के खिलाड़ियों ने उत्कर्ष प्रदर्शन करते हुए पांच के पांच खिलाड़ियों ने तीन गोल्ड मेडल, एक सिल्वर मेडल एवं चार ब्रांज मेडल जीतकर जिला शिवपुरी का नाम रोशन किया एवं गोल्ड मेडल जीतकर नेशनल में अपना स्थान पक्का किया
विजेता खिलाड़ियों के नाम रिधिमा डांडे- दो गोल्ड मेडल टुंगल एवं टेंडिग इवेंट में ,
जेद राईन - गोल्ड एवं ब्रांज मेडल,
निवेदिता सेजबार - सिल्वर एवं ब्रांज मेडल, प्रज्वल कुशवाहा- ब्रांज मेडल, मोहित यादव - ब्रांज मेडल, सभी खिलाड़ियों के मेडल जीतने एवं नेशनल में चयन पर जिला खेल अधिकारी शिवपुरी (डीएसओ)डॉ. के. के.खरे सर एवं तात्या टोपे फिजिकल कॉलेज के प्राचार्य श्री जगदीश मखमाना सर एवं डांडे मार्शल आर्ट अकैडमी शिवपुरी के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ खिलाड़ी कुलदीप डांडे सर, हेमंत गुर्जर, दिपक श्रिवास ,समीर प्रजापति, चंद्रदीप सिंह डांडे, समीर यादव, पारस शिवहरे, कुलदीप शाक्य, राज राठोर ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें