उमा राघवेन्द्र दीक्षित (सेवा निवृत अभियंता) के पुत्र मयंक दीक्षित एवम पुत्र वधू स्वाति दीक्षित पहुंचे अपना घर आश्रम, प्रभुजियो को इडली बनाने भेंट की कंप्लीट मशीन और एलईडी देने का लिया संकल्प
शिवपुरी। आज अपना घर आश्रम पर श्रीमति उमा राघवेन्द्र दीक्षित सेवा निवृत अभियंता निवासी गांधी कॉलोनी के पुत्र श्री मयंक दीक्षित एवम पुत्र वधू श्रीमति स्वाति दीक्षित
पहुंचे। प्रभुजियो को इडली बनाने हेतु कंप्लीट मशीन भेंट की। साथ ही प्रभू जी को दोपहर का भोजन कराया।
इस अवसर पर श्रीमति सरोज अग्रवाल, श्रीमति मोहनी गौतम, श्रीमति मीनाक्षी गोयल, श्री अरूण वर्मा महेंद्र वशिष्ठ, संजीव गौतम, दुष्यन्त गोयल, नीरज अग्रवाल, श्री रमेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
एक बार कहा और झट से लगवाई एलईडी
जब ये टीम वहीं मोजूद थी उसी समय एक प्रभू जी ने कहा कि हॉल में एक TV लगा है
यदि दूसरे हॉल में भी लग जाय तो अच्छा होगा। उसी समय श्री दुष्यंत गोयल गुड्डू ने 32 इंच की एलईडी डोनेट करने का संकल्प लिया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें