भोपाल। मध्य प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र में नवाचार के अंतर्गत मध्य प्रदेश शासन तथा कैबिनेट में विशेष रूप से दिए गए निर्णय के अनुसार सहकारिता विभाग द्वारा मध्य प्रदेश राज्य सहकारी पर्यटक संघ एमपी टूर फैड का पंजीयन वर्ष 2018 में सहकारी समिति अधिनियम 1962 के अंतर्गत किया गया था ।उक्त पर्यटन संघ मध्य प्रदेश में सक्रिय होकर जिला पर्यटन सहकारी संस्थाओं के माध्यम से मध्य प्रदेश में प्रमुख रूप से ग्रामीण पर्यटन कृषि पर्यटक कैंपिंग सहायक खेलो, वाटर स्पोर्ट ,जंगल ट्रैकिंग ,मत्स्य ट्रैकिंग , फार्म स्टे होमस्टे, फिल्म प्रमोशन ,आदि सांस्कृतिक एवं पुरातात्विक कार्यों में अनवरत रूप से प्रचार प्रसार का कार्य कर रहा है । इसके अतिरिक्त ऑर्गेनिक कृषि धार्मिक पर्यटन क्षेत्र की यात्रा एवं बुकिंग परिवहन वोटिंग एवं स्थानीय संस्कृति के अंतर्गत नृत्य एवं खान-पान आदि का कार्य पर्यटन क्षेत्र में उपरोक्त पर्यटन संस्था के द्वारा किया जा रहा है।
मध्य प्रदेश राज्य सहकारी पर्यटन संघ के निर्वाचन के अंतर्गत कल शुक्रवार को कार्रवाई पूर्ण करते हुए एक बार फिर से पर्यटन सहकारी संघ मध्य प्रदेश शासन भोपाल के प्रथम निर्वाचन के रूप में अरविंद सिंह तोमर को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है ।
शुक्रवार को भोपाल में प्रथम निर्वाचन के अंतर्गत आयुक्त एवं पंजीयन कार्यालय विंध्याचल भवन पर निर्वाचन अधिकारी श्रीमती तारा विषेंद्र उपायुक्त सहकारिता विभाग द्वारा दस्तवेजो के सत्यापन के पश्चात संचालक मंडल एवं अन्य पदाधिकारी के साथ-साथ समिति की ओर से भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का निर्वाचन की घोषणा कि। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर अरविंद सिंह तोमर शिवपुरी एवं पवन श्रीवास्तव पातालकोट छिंदवाड़ा उपाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा मुरैना निर्वाचित किए गए । मध्य प्रदेश एवं केंद्र की शीर्ष संस्था में प्रतिनिधि पद हेतु श्रीमती मंजूलता नागले , महेश नागले बैतूल को राष्ट्रीय पर्यटन एवं परिवहन सहकारी संघ नई दिल्ली एवं कुंवर अरविंद सिंह तोमर को राज्य सहकारी बैंक मध्य प्रदेश अपेक्स बैंक एवं तुषार नारखेडे बुरहानपुर को मध्य प्रदेश राज्य सहकारी संघ भोपाल का प्रतिनिधि निर्वाचित किया गया वहीं संचालक मंडल के सदस्य के रूप में श्रीमती गंगोत्री तोमर खंडवा , सरजिल खान भोपाल , लोमेश तिवारी रीवा हरीश शर्मा भोपाल के रूप में निर्वाचित हुए । निर्वाचित टूर फैड के संचालक मंडल पदाधिकारी को आयुक्त एवं पंजीयन सहकारिता आलोक सिंह अपेक्स बैंक के मुख्य महाप्रबंधक श्री प्रेम तिवारी मध्य प्रदेश राज्य पर्यटक सहकारी संघ के एमडी आर के विश्वकर्मा मनीष श्रीवास्तव प्रबंधक एस एस सिकरवार प्रशासक मध्य प्रदेश राज्य सहकारी हस्तशिल्प एवं बुनकर संघ भोपाल द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई ।
पर्यटन सहकारी संघ की प्रगति ही द्विवेदी जी के लिए असल श्रद्धांजलि: अध्यक्ष
इस अवसर पर नवनिर्वाचित पर्यटन सहकारी संघ मध्य प्रदेश के अध्यक्ष अरविंद सिंह तोमर ने कहा कि पर्यटन संघ के गठन एवं धरातल पर विस्तार के लिए सराहनीय योगदान देने वाले कुशल संगठन स्वर्गीय श्री प्रेम द्विवेदी जी का निर्माण से लेकर विस्तार तक बड़ा योगदान रहा उनके इस योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता । उपायुक्त सहकारिता स्वर्गीय द्विवेदी जी को याद करते हुए सभी सदस्यों ने संस्थाएं में सराहनीय कार्य के विषय में अपने-अपने विचार राखी और पर्यटन क्षेत्र में सबका साथ सबका विकास एवं पर्यटन विकास के लिए कम खर्चे में विकासशील योजनाओं से जोड़ने के लक्ष्य को संकल्पित करते हुए स्वर्गीय द्विवेदी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर मध्य प्रदेश पर्यटन संघ के समस्त पदाधिकारी एवं निर्वाचित पदाधिकारी सहित सहकारिता विभाग की वरिष्ठ अधिकारी गण मौजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें