
एनएसएस इकाई के साथ एसडीईआरएफ टीम ने बाल शिक्षा निकेतन (छिब्बर स्कूल) शिवपुरी में आपदा प्रबंधन कार्यशाला का किया आयोजन
शिवपुरी। एनएसएस इकाई के तत्वावधान में एसडीईआरएफ टीम द्वारा बाल शिक्षा निकेतन (छिब्बर स्कूल) शिवपुरी में आपदा प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया। विद्यालय में आज एस डी ई आर एफ टीम द्वारा कमांडेंट श्री मनीष श्रीवास्तव जी के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया इसके अंतर्गत विद्यार्थियों को बाढ़ के समय बचाव , आग से बचाव, करंट से बचाव , भूकंप के समय बचाव , घायल साथी का उपचार आदि विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का प्रयोगिक प्रदर्शन किया गया और इस प्रकार की आपदा में उपयोग किए जाने वाले सभी संसाधनों का प्रदर्शन भी किया गया । इस अवसर पर माध्यमिक और हायर सेकेंडरी विभाग के विद्यार्थी और समस्त स्टाफ उपस्थित रहा । अंत में संस्था प्राचार्य द्वारा समस्त टीम का आभार व्यक्त किया गया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें