ये हैं वो पत्र जिसमें लगा आरोप
प्रति,
संचालक चिकित्सा शिक्षा प्रथम अपीलीय अधिकारी महोदय भोपाल
विषय:- अधिष्ठाता डॉ० श्री के.बी. वर्मा श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय शिवपुरी के द्वारा अपने पद का दुरूपयोग कर फर्जी दस्तावेज बना कर श्री अंकुर जैन मेडिकल रिकार्ड ऑफीसर का सहयोग करने बावत ।
संदर्भ:- कार्यालय अधिष्ठाता श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय शिवपुरी का पत्र क्र. 11159 / आर.टी.आई. / 2023 शिवपुरी दिनांक 26.09.2023 से प्राप्त आर.टी.आई. से प्राप्त जानकारी के संबंध में ।
उपरोक्त विषय में लेख है कि अधिष्ठाता कार्यालय के द्वारा आर.टी.आई. से जानकारी उपलब्ध कराई गई है जिसमे अधिष्ठाता कार्यालय से एक पत्र श्री अंकुर जैन चिकित्सा अभिलेख अधिकारी श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय शिवपुरी के लिये तत्कालीन अधिष्ठाता डॉ० अक्षय निगम मुख्यकार्यपालन अधिकारी एवं अधिष्ठाता के द्वारा पत्र क्र. 7456 / स्था. / राज. / 2022 शिवपुरी दिनांक 11.06.2022 को जारी किया गया था जिसमें डॉ० अक्षय निगम के हस्ताक्षर के स्थान पर डॉ० के.बी. वर्मा के द्वारा हस्ताक्षर करके पत्र जारी किया गया है उस पत्र के जबाब में श्री अंकुर जैन चिकित्सा अभिलेख अधिकारी के द्वारा जो जबाब अधिष्ठाता कार्यालय में प्रस्तुत किया गया है उसको अधिष्ठाता डॉ० के.बी. वर्मा के द्वारा बिना आवक किये जमा कर लिया गया है। जिससे यह प्रतीत होता है कि डॉ० के.बी. वर्मा के द्वारा चिकित्सा महाविद्यालय में बहुत से साक्ष्यों को छुपाया जा रहा है एवं अपनी मर्जी से कोई भी दस्तावेज बनाकर किसी के हस्ताक्षर की जगह पर अपने कर रहे है।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि इस पत्र को संज्ञान में लेकर डॉ० के.बी. वर्मा एवं डॉ० अक्षय निगम पर कार्यवाही करने का कष्ट करे जिससे जो प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है उनमें सही निर्णय हो सके। आपके द्वारा कार्यवाही न करने की स्थिति में प्रार्थी लोकायुक्त एवं ई.ओ.डब्ल्यू. एवं न्यायालय में जाने के लिये बाध्य होगा।
संलग्नः- आर.टी.आई से प्राप्त पत्र
प्रार्थी
सुनील कुमार समाधिया फ्लैट न. टी 03 श्री जी अपार्टमेन्ट 24 बीघा गालव नगर बहोड़ापुर ग्वालियर
प्रतिलिपि:-
1. मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन भोपाल की ओर सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित ।
2. अवर सचिव मध्यप्रदेश शासन भोपाल की ओर सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित ।
3. आयुक्त चिकित्सा शिक्षा विभाग भोपाल की ओर सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु 4. आयुक्त ग्वालियर संभाग ग्वालियर की ओर सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें