
धमाका बड़ी खबर: "वर्ल्ड कप 2023 का एक फाइनल अहमदाबाद तो दूसरा "निष्का सेल्स" शिवपुरी पर", सभी ऑफर्स का अंतिम दिन कल 19 नवंबर को
शिवपुरी। वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में 19 नवंबर रविवार को होने जा रहा हैं। जाहिर सी बात हैं आप जोरदार तैयारी में लगे होंगे लेकिन इस फाइनल के साथ फायदे का एक फाइनल एमपी के शिवपुरी में भी आयोजित किया जा रहा हैं। जी हां, जिले के अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक शो रूम निष्का सेल्स विष्णु मंदिर रोड पर कल रविवार को ही वर्ल्ड कप फीवर होने के कारण समस्त ऑफ़रर्स का अंतिम दिन है। जिसमें आपको 65% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है, साथ ही, 7990 रु तक का साउंड बार फ़्री, 30 माह तक की 0% व्याज पर फाइनेंस सुविधा आपको उपलब्ध करवाई जायेगी। निष्का सेल्स के मालिक दीपेश अग्रवाल ने कहा की एक तरफ भारत आस्ट्रेलिया की टीम आमने सामने होंगी तो दूसरी तरफ फायदे के साथ आपकी मन पसंद की प्रोडक्ट सामने होकर सदा के लिए आपके घर आ सकती हैं। तो फिर उठाइए मौका और आज ही मार दीजिए समझदारी का सिक्सर।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें