*अभ्यर्थी, अभिकर्ता और पत्रकारों के साथ बैठक
शिवपुरी, 30 नवंबर 2023। विधानसभा निर्वाचन के लिए 17 नवंबर को मतदान हुआ। अब 3 दिसंबर को मतगणना की जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार चौधरी ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थी, अभिकर्ता और पत्रकारों के साथ बैठक की और आयोग की दिशा निर्देशों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले की पांचो विधानसभा करैरा, पोहरी, शिवपुरी, पिछोर व कोलारस की मतगणना शासकीय पीजी कॉलेज शिवपुरी में होगी। मतगणना प्रातः 8:00 बजे से शुरू होगी। जिसमें प्रातः 8 बजे पोस्टल बैलेट की गणना शुरू होगी।
सभी अभ्यर्थी और उनके एजेंट को आयोग के निर्देशों के बारे में जानकारी दी गई जिसमें एजेंट की भूमिका बताई गई।
प्रत्येक कक्ष में रहेंगे 16 टेबल
मतगणना के लिए विधानसभा बार प्रत्येक कक्ष में 16- 16 टेबल लगाई गई हैं। शिवपुरी विधानसभा के पोस्टल बैलेट के लिए चार टेबल और पिछोर के लिए तीन टेबल और बाकी विधानसभा के लिए पोस्टल बैलेट के लिए दो-दो टेबल रहेंगी।
सुरक्षा व्यवस्था
मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी, जिसमें एसएएफ, पुलिस और सी एपीएफ का फोर्स तैनात रहेगा। मतगणना में लगे अधिकारी कर्मचारी मतगणना एजेंट और मीडिया प्रतिनिधियों को प्रवेश पत्र के साथ ही प्रवेश दिया जाएगा।
मोबाइल फोन व धूम्रपान प्रतिबंधित
मतगणना स्थल में मोबाइल फोन नही ले जा सकेंगे। बीड़ी, सिगरेट किसी भी प्रकार का धूम्रपान प्रतिबंधित रहेगा।
आयोग की वेबसाइट और वोटर हेल्पलाइन एप पर देखे जा सकेंगे विधानसभा निर्वाचन के परिणाम
मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए दिनांक 17 नवम्बर को हुए मतदान की 3 दिसंबर को मतगणना होगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया 3 दिसम्बर 2023 को प्रात: 8 बजे से प्रदेश के 52 जिला मुख्यालयों में स्थापित मतगणना केन्द्रों में मतों की गिनती प्रारंभ होगी। मतगणना के राउन्ड-वाइज परिणाम प्रदर्शित किये जाएंगे। सर्वप्रथम प्रात: 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गणना प्रारंभ होगी। इसके आधे घंटे बाद 8.30 बजे ईवीएम में दर्ज मतों की गणना प्रारंभ होगी।
पोस्टल बैलेट की गणना समाप्त होने के तत्काल बाद प्रत्येक उम्मीदवार को मिले डाक मत पत्रों की घोषणा की जाएगी। विधानसभा निर्वाचन-2023 की मतगणना के परिणाम भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://results.eci.gov.in और वोटर हेल्पलाइन एप (VHA) पर देखे जा सकेंगे। वोटर हेल्पलाइन एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। इसके अलावा https://ceomadhyapradesh.nic.in पर भी मतगणना के परिणाम प्रदर्शित किये जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें