मतदान किया, बटन दबाते फेसबुक पर डाली फोटो, अर्पित शर्मा पर केस दर्ज
मतदान के दौरान गोपनीयता भंग करने को लेकर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। दरअसल आज मतदान के दिन अर्पित शर्मा नामक व्यक्ति की facebook id से मतदान केन्द्र क्र 126 मोहिनी सागर पर मतदान करने के पश्चात मतदान का फोटो वोटिंग मशीन पर बटन दबाते दिखाई दे रहा है, उक्त फोटो फेसबुक पर अपलोड किया जो कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। इस माध्यम से मतदाताओं को प्रभावित किया जा रहा था। जिसकी शिकायत शिवपुरी के पत्रकार अजय राज सक्सेना ने फिजिकल थाने में दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने आरोपी अर्पित शर्मा के विरुध अपराध धारा 188 भादवि एवं लोकप्रतिनिध अधिनियम 1951 की धारा 126 क. 67 आईटी एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया।
बैजनाथ के बेटे ने मतदाताओं को धमकाया, वीडियो वायरल
कोलारस विधानसभा क्षेत्र के पीरोठ गांव में आज मतदान के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी बैजनाथ यादव के छोटे बेटे धर्मवीर यादव ने भाजपा कार्यकर्ता और मतदाता दुर्गा प्रसाद शर्मा को धमकाया। पीड़ित युवक ने इसका एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें