SHIVPURI शिवपुरी। जिले की पांच विधान सभा में से पिछोर में सुबह 9 बजे तक सबसे अधिक 15.76% मतदान हुआ, करैरा में सबसे कम 13.22% मतदान हुआ,
रोचक पहल :शिवपुरी में मतदान के लिए खास आदर्श मतदान केंद्र ,मतदान केन्द्रो को दुल्हन की तरह सजाया गया।
(जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार चौधरी ने धर्मपत्नी और बेटी सहित पुलिस लाइन मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया।)
(जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार चौधरी ने धर्मपत्नी और बेटी सहित पुलिस लाइन मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया।)
आदर्श मतदान केंद्रो में दिव्यांग ,महिला सहित सभी मतदाताओं को मिलेंगी विशेष सुविधाएँ
आज पूरे प्रदेश में मतदान करने मतदाताओं में खासी रूचि देखने को मिल रही है। मतदाताओं को मतदान के लिए आकर्षित करने के उद्देश्य से सेल्फी पॉइंट जैसे विशेष इंतजाम भी किये गए है।(गुंजन अजय खेमरिया ने वोट देकर ली सेल्फी)
शिवपुरी जिले की जनपद शिवपुरी में कांकर ,सतनवाड़ा कला ,पिपरसामा ,सिंघनिवास , सुरवाया ,हातोद ,मुंढेरी ,कपराना ,बड़ागांव ,बांसखेड़ी में आदर्श मतदान केंद्र बनाये है। इन मतदान केन्द्रो की खास बात ये है कि इन्हें आकर्षक ढंग से दुल्हन की तरह सजाया गया है एवं जब मतदाता वोट करने आये तो उसकी सुविधा का भी विशेष ध्यान इन मतदान केन्द्रो पर रखा गया है जैसे - 1. प्रेगनेंट महिला एवं धात्री महिलाओ के लिए अलग से कक्ष आरक्षित किया गया है जिसमे वो कुछ देर बैठकर आराम कर सकती है। अपने नवजात शिशु को स्तनपान करा सकती है ,एवं बच्चो के लिए झूला घर भी बनाये गए है जिसमे विभिन्न प्रकार के झूला रखे गए है।(राजेंद्र सेठ ने सपरिवार किया मतदान)
दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रत्येक केंद्र पर एक व्हीलचेयर एवं दिव्यांग मित्र की नियुक्ति की गयी है ,जिससे बिना परेशानी के मतदान किया जा सके।
. प्राथमिक चिकित्सा हेतु प्राथमिक चिकित्सा कक्ष भी मतदान केंद्रो पर बनाये गए है।अग्निशमन यन्त्र भी रखे गए है। स्वच्छ पेयजल (आरओ वाटर ),सेल्फी पॉइंट्स बनाये गए है युवाओ के लिए खासतौर पर।मतदाता प्रतीक्षालय भी बनाये गए है। मतदाताओं की हर संभव मदद के लिए मतदाता सहायता केंद्र बनाये गए है।
सबसे अच्छी पहल ये की गयी है कि गर्भवती एवं धात्री महिला के साथ साथ दिव्यांगों को लाइन में लगने की जरुरत नहीं है क्यू लेस वोटिंग की व्यबस्था की गयी है।
इन्ही सब व्यवस्थाओ का परिणाम है कि शिवपुरी जनपद के समस्त मतदान केन्द्रो में सुबह से ही अच्छी भीड़ देखने को मिल रही है ,महिला ,वृध्द ,दिव्यांग सभी मतदाता जोश के साथ मतदान के लिए आ रहे है।शिवपुरी जनपद में 18 आदर्श मतदान केंद्र ,9 मिक्स बूथ , 2दिव्यांग बूथ बनाये गए है। उद्देश्य शत प्रतिशत मतदान करवाना है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें