शिवपुरी। इंदौर जिले के अभय प्रशाल स्टेडियम में 3 नवंबर से 8 नवंबर तक आयोजित 66वीं मध्य प्रदेश राज्य टेबल टेनिस चैंपियनशिप में शिवपुरी जिले से चयनित बालक व बालिकाएं 2 नवंबर को इंदौर के लिए रवाना होंगे। शिवपुरी टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष के.बी लाल, संघ सचिव व प्रशिक्षक सुनील जैन व खेल प्रशिक्षक व राष्ट्रीय खिलाड़ी कृतिका नाहटा से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश की इस सबसे बड़ी राज्य टेबल टेनिस प्रतियोगिता में शिवपुरी के 18 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता के सभी वर्गों में भाग लेने के लिए जा रहे हैं । इस चैंपियनशिप में शिवपुरी के टेबल टेनिस खिलाड़ियों से बहुत अच्छे खेल का प्रदर्शन की आशा है । पिछले वर्ष भी शिवपुरी के टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने चार मेडल जीतने में सफलता प्राप्त की थी । इस वर्ष भी दो खिलाड़ियों का मध्य प्रदेश राज्य टीम में चयन हो चुका है,केंद्रीय विद्यालय के छात्र संभव जैन रांची(झारखंड) में आयोजित राष्ट्रीय शालेय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए रवाना हो चुके हैं । ईस्टर्न हाइट की छात्रा प्रिया वशिष्ठ दिसंबर माह में दिल्ली में आयोजित खेलो इंडिया राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी ।
इंदौर में आयोजित प्रतियोगिता में निम्न खिलाड़ी अलग-अलग वर्गों में भाग ले रहे हैं,
यूथ व सीनियर बॉयज वर्ग—राघव शर्मा,दीपांश कुशवाहा,वरुण बलुआ।
सब जूनियर व कैडेट बॉयज वर्ग-- शुभांग शर्मा,रिपुंजय शर्मा,ध्रुव अरोरा ,संभव अरोरा,यथार्थ देवले, पर्व गुप्ता,वंदन सांखला,वरुण गुप्ता, मोक्ष जैन जूनियर व सब जूनियर गर्ल्स वर्ग — साक्षी कश्यप,दिव्याशी जैन,निराली गुप्ता, श्रेया कश्यप।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें