Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका खास खबर: “#डॉ_उमा_जैन ने बढ़ाया #शिवपुरी का मान, #इंडियन_मेडिकल_एसोसियेशन ने किया “#चरक_अवार्ड” से #सम्मानित, प्रतिभा की खान हैं डॉ जैन, जाइए उनके बारे में क्लिक लिंक

सोमवार, 6 नवंबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। “शिवपुरी जिले की प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ उमा जैन ने शिवपुरी का मान बढ़ाया है, दिनांक 4 नबम्बर को कटनी में आयोजित इंडियन मेडिकल एसोसियेशन के वार्षिक समारोह में डा. उमा जैन को "चरक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें उत्कृष्ट चिकित्सकीय कार्य, मेडिकल रिसर्च एवं स्तन कैंसर और गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की रोकथाम एवं महिलाओं में जागरूकता के लिए किए गए विशिष्ट योगदान के लिए दिया गया है। उनके द्वारा चरक अवार्ड प्राप्त करने पर उन्हें समस्त चिकित्सा अधिकारियों, कर्मचारियों, जैन मिलन शिवपुरी, वात्सल्य समूह, इनरव्हील क्लब शिवपुरी, मानव वेलफेयर एवं अन्य समाज सेवी संस्थाओं के साथ साथ जिले के अग्रणी समाचार पोर्टल mamakadhamaka.com के एडिटर इन चीफ विपिन शुक्ला ने बधाई दी है।
सवाईकल कैंसर प्रीवेन्शन में देश भर में बनाई पहचान
 डॉ. उमा जैन ने मध्यप्रदेश में ही नहीं अपितु संपूर्ण भारत में सवाईकल कैंसर प्रीवेन्शन के क्षेत्र में अपनी अद्वितीय पहचान बनाई है।
प्रतिभा की खान हैं डॉ उमा 
स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं मेडिकल कॉलेज सबद्ध D.H शिवपुरी में डेजिग्निटेड प्रोफेसर के रूप में उनके नेतृत्व में जिला चिकित्सालय शिवपुरी की मेटरनिटी विंग को म. प्र. की आदर्श एवं उत्कृष्ट इकाई माना गया उनके सतत् प्रयासों के साथ साथ वहां संचालित योजनाओं को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया।
40 शोध पत्र भी हुए प्रकाशित
आपके द्वारा विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में 40 शोध पत्र प्रकाशित किए जा चुके हैं। प्रसूति और स्त्री रोग से संबंधित विभिन्न पुस्तकों में 14 अध्यायों का योगदान दिया गया है। "Primary Amenorrhea" विषय पर एक मेडिकल पुस्तक का संपादन किया गया है।
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं की हैं सदस्य
आप कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं जैसे IMA, AICOG, AMPOGS, ISCCP, ISAR, WALS, NARCHI, AGOL और AOGIN की स्थायी सदस्य हैं।
आपने स्त्री रोग से संबंधित कई फेलोशिप डिग्री प्राप्त की है
आपने स्त्री रोग से संबंधित कई फेलोशिप डिग्री प्राप्त की है जिसमें FICOG, FMAS, FIMCH, EART Fellowship in Colposcopy शामिल है, आप भारतीय कॉल्पोस्कोपी और सर्वाइकल पैथोलॉजी संघ (ISCCP) साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और अंतरराष्ट्रीय कॉल्पोस्कोपी विशेषज्ञ संघ (IPCPC) से प्रमाणित कॉल्पॉस्कोपिस्ट एवं मास्टर ट्रेनर हैं।
आपको प्राप्त हुए है अपनी सेवाओं के लिए कई पुरस्कार और सम्मान
आपको महिला स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी सेवाओं और समर्पण के लिए कई पुरस्कार और सम्मान भी प्राप्त हुए हैं, जिसमें "युवा महिला डॉक्टर्स पुरस्कार" आनंदी बाई जोशी पुरस्कार SSNPP पुरस्कार कोविड योद्धा पुरस्कार, जे.एस.वाई और परिवार नियोजन में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार, गर्भाशय ग्रीवा एवं स्तन कैंसर निवारण में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार ( विभिन्न एनजीओ द्वारा और अन्य कई पुरस्कार शामिल हैं।
बच्चेदानी के ऑपरेशन से किया बचाव
आपने 10,000 से अधिक महिलाओं की सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए जांच की है और प्रारंभिक उपचार भी किया है, और कई महिलाओं को बच्चेदानी निकालने के ऑपरेशन से बचाया है।
















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129