Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: एसपी रघुवंश की टीम ने अमोला घाटी पर व्यापारी से लूट करने वाले बदमाश माल सहित दबोचे

सोमवार, 6 नवंबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। शिवपुरी झांसी फोरलेन स्थित अमोला घाटी पर चार दिन पहले व्यापारी से लूट हो गई थी। पुलिस ने बदमाश दबोच कर उनके कब्जे से माल बरामद कर लिया। दरअसल इस रूट पर जब सिंगल ट्रैक था। घना जंगल था तब करीब तीस साल पहले तक तो लूट की वारदात होती थीं। इलाका कुख्यात था। रात को पुलिस कानवाही चलाती थी लेकिन अब फोरलेन पर उक्त इलाके में वारदात होना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं। इसीलिए एसपी रघुवश ने घटना का जल्द खुलासा करने कई टीम सक्रिय कर दी थी और आज सफलता मिल गई। ये हुई थी घटना
दिनांक 1/11/2023 को फरियादि दिनेश कुमार जैन पुत्र मिश्रीलाल जैन उम्र 40 साल निवासी न्यू ब्लाँक शिवपुरी ने उपस्थित थाना आकर मौखिक रिपोर्ट कि थी कि  कल दिनांक 31/10/23 को रात करीब 10:30 बजे  मे करैरा से अपनी मोटर साईकिल एचएफ डीलक्स क्र. एमपी. 33 जेडसी 9285 से शिवपुरी जा रहा था जैसे ही अमोला घाटी के ऊपर आया तभी पीछे से दो मोटर साईकिलो से बदमाश आये और साफी में पत्थर बांधकर मेरे सिर में मारा फिर चारो बदमाशो ने मेरी मोटर साईकिल , मेरा मोबाईल , मेरा पर्स उसमें रखे दो हजार रूपये व कागजात तथा मेरे बैग में रखी मोस्चर मशीन व इलेक्ट्रोनिक कांटा  छीनकर ले गये। फरियादी की रिपोर्ट पर  अप.क्रं. 127/23 धारा 394 ता.हि. 11,13 एम.पी. डी.पी. के. एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया।
एसपी ने कहा घटना गंभीर पकड़ो बदमाश
 पुलिस अधीक्षक रघुवश ने मामले को गंभीरता से लेते हुये आरोपियो की तत्काल पतारसी व गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की। जिसमें थाना प्रभारी सुरवाया के साथ थाना प्रभारी सतनवाडा को भी लगाया गया।  पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह भदौरिया के मार्ग दर्शन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले व एसडीओपी करैरा  शिवनारायण मुकाती के निर्देशन में दिनांक 5/11/2023 को पतारसी की गई तो मालूम पडा कि अपराध सदर की लूट करने वाले लडके खुटैला तिराहा पर पल्सर गाडी से खडे हैं। तत्काल मौके पर थाना प्रभारी सुरवाया व थाना प्रभारी सतनवाडा की टीमो ने दबिश देकर वहाँ पल्सर गाडी से खडे दो लडको को कब्जे में लेकरपूछताछ की। तो दोनो लडको ने दिनांक 31/10/2023 को दिनेश कुमार जैन के साथ की गई लूट करना स्वीकार किया तथा अपने साथ घटना में दो अन्य लडके भी होना बताया। दोनो आरोपीगणो ने घटना स्वीकार करते हुये घटना में लूटी गई एचएफ डीलक्स मोटर साईकिल क्र. एमपी 33 जेडसी 9285 व काला बैग जिसमें रखी मोस्चर मशीन व इलेक्ट्रोनिक तौल कांटा अपने कब्जे से बरामद कराया घटना में शामिल अन्य दो लडको की गिरफ्तारी होना शेष है उनके संभावित स्थानो पर गिरफ्तारी हेतु टीम भेजी गई है । 
इस टीम ने किया खुलासा
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी सुरवाया रामेन्द्र सिंह चौहान , थाना प्रभारी सतनवाडा श्री राजकुमार चहार ,सउनि रामकुमार सिंह तोमर , सउनि नरेन्द्र यादव , प्रआर. 372 रविन्द्र बुन्देला , प्रआर. 409 हर्ष झा , आर. 625 दीपक मौर्य , आर. 1064 राजेन्द्र सिंह , आर. 51 जसपाल सिंह, आर.787 दर्शन सिंह , महिला आर. 754 गायत्री मुदगल ,आर.1103 उमेश लोधी, आर.521 शौरभ राजावत, आर. 1034 दीपक किरार, आर.1139 विनोज राठोर, आर.चालक 1137 प्रकाश अवास्या की अहम भूमिका रही ।
इनको किया थाना अटैच और जिला बदर
 कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जिला शिवपुरी द्वारा पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी की अनुशंसा पर दिनांक 06.11.2023 को जिले के निम्नलिखित 05 अपराधी को जिलाबदर एवं 06 थाना अटैच किये जाने का आदेश पारित किया।
ये किए थाना अटैच -- 
1. छुुुुन्‍ना उर्फ अनूप सिंह चौहान पुत्र चंद्रकुमार सिंह चौहान, उम्र 52 साल निवासी शिव कॉलोनी शिवपुरी थाना कोतवाली, जिला शिवपुरी (म.प्र.) 
2. मुन्नाल उर्फ इजहार पुत्र मजहर मुसलमान उम्र 31 साल निवासी ग्राम रन्नौद, थाना रन्नौद जिला शिवपुरी (म.प्र.)
3. प्रागीलाल पुत्र काशीराम लोधी उम्र 48 साल निवासी ग्राम रमपुरा, थाना पिछोर जिला शिवपुरी (म.प्र.)
4. लोकेन्द्र पुत्र दिलीप सिंह चौहान उम्र 38 साल निवासी ग्राम देवगढ़, थाना पिछोर जिला शिवपुरी (म.प्र.)
5. शिशुपाल पुत्र त्रिलोक सिंह यादव उम्र 33 साल निवासी ग्राम दबिया कलां, थाना पिछोर जिला शिवपुरी (म.प्र.)
6. शिवराज पुत्र छोटे सिंह सिकरवार उम्र 33 साल निवासी ग्राम भानगढ थाना सुभाषपुरा जिला शिवपुरी (म.प्र.)
ये किए जिला बदर 
1. चोंचू उर्फ शब्बीर पुत्र अब्दु ल हमीद खान उम्र 23 साल निवासी पानी की टंकी के पास लालमाटी थाना कोतवाली, जिला शिवपुरी (म.प्र.)
2. सौरभ उर्फ इन्द्र प्रताप सिंह पुत्र छुन्ना. उर्फ अनूप सिंह चौहान उम्र 30 साल, निवासी शिव कॉलोनी शिवपुरी थाना कोतवाली, जिला शिवपुरी (म.प्र)
3. ऊदल पुत्र मुनीराम गुर्जर उर्फ मनीराम गुर्जर उम्र 38 साल, निवासी ग्राम भडोरा थाना मायापुर, जिला शिवपुरी (म.प्र.)
4. प्राण सिंह पुत्र मोकम सिंह यादव उम्र 22 साल, निवासी ग्राम भगवंतपुरा थाना पिछोर, जिला शिवपुरी (म.प्र.)
5. सुरेन्द्र  पुत्र कृपाल वंशकार उम्र 32 साल ग्राम मुहारीकलां थाना खनियाधाना जिला शिवपुरी।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129