बंटाढार की सरकार ने अपने घर भरने का काम किया
18 साल पहले जब बंटाढार की सरकार थी, तब हर गांव में बिजली आती थी क्या, रोड ऐसी थी क्या, सिंचाई की व्यवस्था हुई थी क्या? ये कांग्रेस पार्टी को जब-जब शासन मिला, अपने घर भरने का काम किया। लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने विकास करने का काम किया।
कमलनाथ हिम्मत है तो जवाब देना
मैं कमलनाथ से कहने आया हूं कि जरा भी हिम्मत है तो मेरी बातों का जवाब देना । कमलनाथ 2002 में जब मध्यप्रदेश छोड़कर गए, तब यहां सिर्फ 23 हजार करोड़ का बजट था। आज 2023 में भाजपा की 18 साल की सरकार में 3 लाख 18 हजार करोड़ रुपए का बजट विकास के लिए बना है। SC, ST और OBC के लिए एक हजार करोड रुपए का बजट हुआ करता था। हमने इस बजट को 64 हजार करोड़ रुपए तक पहुंचाया है।
कांग्रेस ने जीवनभर आंबेडकर का अपमान किया कांग्रेस पार्टी की स्थिति ऐसी है कि ये अंबेडकर जी का फोटो लगाकर घूमते हैं। कांग्रेस ने उनका जीवनभर अपमान किया है। जब तक कांग्रेस की सरकारें रहीं उन्होंने अंबेडकर जी को भारत रत्न नहीं रहने दिया। वो संसद में न आएं इसके लिए हमेशा षड्यंत्र किया। भाजपा अंबेडकर की याद में कई काम किये। मौका मिला तो भाजपा ने गरीब घर के गरीब बेटे को राष्ट्रपति बनाने का काम तक किया।
द ग्रेट सिंधिया ने कहा, अमित शाह आज के लोह पुरुष
केंद्रीय मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उनके साथ मोजूद थे। उन्होंने कहा की आर्टिकल 370 हटाकर कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा बनाया, ट्रिपल तलाक हटाया, हमारी महिलाओं को समान ज़िन्दगी जीने के लिए हक़ दिलवाया, हमारे माननीय ग्रह मंत्री श्री @amitshah जी का धन्यवाद।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें