इस अवसर को और खास बनाने के लिए हमारे द्वारा आपको 07th *एनिवर्सरी ऑफर* दिया जा रहा है जिसकी अवधि *23 से 07 नवंबर* तक हैं। इसके साथ साथ आज और कल पुष्य नक्षत्र की खरीदारी भी आपको मालामाल करने वाली हैं। यानि की दोनों खास अवसर पर हम आपको निम्न लाभ प्रदान करने जा रहे हैं।
7 विशेष ऑफर आपको दिए जा रहे हैं
*1) 70% तक की छूट
*2) हर खरीद पर मुफ्त उपहार
*3) क्रेडिट कार्ड से खरीद पर 17.5% तक की छूट।
*4) प्रथम 70 उपभोक्ताओं को 15000 से ऊपर की खरीद पर 2999/- रु का मुफ्त उपहार।
*5) एक साथ 70000/- की खरीद पर 5990/- का अतिरिक्त मुफ्त उपहार।
*6) 2016 से 2023 तक 7 उत्पाद खरीदने वाले प्रत्येक उपभोक्ता को मुफ्त उपहार वो भी वगैर ख़रीद के मुफ्त।
दीपेश जी ने कहा कि हमारे द्वारा सदैव अपने उपभोक्ताओं को बेहतर क्वालिटी और सेवाये देने के लिए हम कटिबद्ध हैं। और 7th एनिवर्सरी के साथ अब पुष्य नक्षत्र ऑफर में हम अपने सम्मानीय उपभोक्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित करना चाहते है। साथ ही अधिकतम ऑफर भी प्रदान करने जा रहे है। आप सभी इस अवसर को खास बनाये और अपने पसंदीदा स्टोर *निष्का सेल्स* पर अवश्य विजिट करे ।
offer पीरियड शनिवार और रविवार को ही नहीं बल्कि 07 नवंबर तक लागू , ऑफर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लागू होगा।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे :-
*निष्का सेल्स* होटल आइस पैलेस के सामने, विष्णु मंदिर रोड, शिवपुरी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें