शिवपुरी। अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक संस्था राष्ट्रीय कवि संगम का दो दिवसीय दसवां राष्ट्रीय अधिवेशन भगवान श्रीराम की पावन जन्म भूमि अयोध्या में सम्पन्न हुआ। इस मनोहर कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रांतों से सैकड़ों साहित्यकार उपस्थित हुए। शिवपुरी ज़िले की ओर से ज़िलाध्यक्ष सुकून शिवपुरी व सोशल मीडिया प्रभारी घनश्याम शर्मा ने प्रतिनिधित्व किया।
अयोध्या से वापस लौटे सुकून शिवपुरी ने बताया कि श्रीराम मंत्रार्थ मण्डपम अयोध्या के प्रांगण में आयोजित इस अधिवेशन का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री इंद्रेश कुमार जी ने दीप प्रज्वलित करते हुए किया। इस मौके पर उन्होंने राष्ट्रीय कवि संगम के उदीयमान रचनाकारों को विषय और संदर्भ देते हुए कविता लिखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या सृष्टि का वह केन्द्र है, जहां सर्वश्रेष्ठ शासन करने वाले मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का अवतरण हुआ, जिसमें कोई भय, चिंता, भेदभाव व छुआछूत नहीं था। आज राष्ट्र घोर जातिवाद, सम्प्रदायवाद, भाषावाद व क्षेत्रवाद के दुष्चक्र में फंस चुका है, जिससे निकलने के लिए साहित्यकार को अपने लेखन के माध्यम से मुख्य भूमिका निभानी चाहिए, जैसी कि स्वाधीनता संग्राम के दौरान निभाई थी।
देश के प्रसिद्ध ओज के कवि
डा हरिओम पंवार ने कहा कि कविता लिखते समय दिमाग शांत रखना चाहिए। हम संस्कारों व विचारों के राजदूत हैं। इसलिए हमें राष्ट्रोत्थान के लिए निरन्तर कलम उठानी चाहिए। हम जो लिख रहे हैं, उसका उद्देश्य होना चाहिए। यदि हमारा लेखन हमारे समाज व राष्ट्र निर्माण के लिए उपयोगी नहीं है तो ऐसा लेखन व्यर्थ है।
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगदीश मित्तल जी ने संस्था के उद्देश्यों और विस्तार पर चर्चा करते हुए बताया कि राष्ट्रीय कवि संगम की देश के 36 प्रांतों में इकाइयां सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी दो दर्जन से अधिक देशों में इकाइयां कार्यरत हैं। राष्ट्रीय कवि संगम का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र जागरण के साथ साथ इस कार्य में लगे नवोदित रचनाकारों को एक समृद्ध मंच उपलब्ध कराना है ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में अवध विश्वविद्यालय की कुलपति श्रीमती प्रतिभा गोयल, नगर संघ चालक प्रौ0 विक्रम प्रसाद पाण्डेय, राष्ट्रीय सह महामंत्री श्री महेश शर्मा, राष्ट्रीय मंत्री श्री कमलेश मौर्य मृदुजी, प्रसिद्ध हास्य कवि कवि श्री सुदीप भोला सहित अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन राष्ट्रीय महामंत्री डॉ0 अशोक बत्रा जी ने किया ।
शाम को पवित्र सरयू नदी के किनारे राम पैड़ी पर एक विराट अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता ओज के प्रसिद्ध कवि डॉ0 हरिओम पंवार ने की । कवि सम्मेलन में सुदीप भोला (जबलपुर), अशोक बत्रा (सोनीपत), राजेश चेतन (दिल्ली), अर्जुन सिसौदिया (बुलंदशहर), कमलेश मौर्य मृदु (सीतापुर), सुमित ओरछा (ओरछा), शिव कुमार व्यास (बाराबंकी), श्रीकांत श्री (देहरादून), डॉ0 रूचि चतुर्वेदी (आगरा) व योगेन्द्र शर्मा (भीलवाड़ा) आदि ने अपनी एक से एक बेहतरीन रचनाएं सुनाईं। इसके पश्चात अगले दिवस राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगदीश मित्तल जी के नेतृत्व में सभी साहित्यकारों ने रामजन्म भूमि पहुंच कर रामलला के दर्शन किए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें