Responsive Ad Slot

Latest

latest

बाल रंग महोत्सव में हुए लोक नृत्य, योग एवं लोकगीत

शुक्रवार, 3 नवंबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
*योग प्रतियोगिता में मॉडल डीडी नगर का  परचम
*चयनित विद्यार्थी संभाग स्तरीय समारोह 7 नवंबर को उत्कृष्ट विद्यालय में  करेंगे सहभागिता
ग्वालियर। जिला स्तरीय बाल रंग प्रतियोगिता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उत्कृष्ट मुरार में हुई। कार्यक्रम में साहित्यिक, सांस्कृतिक, संस्कृत एवं निशक्त बच्चों की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर परफॉर्म कर हर एक का दिल जीता। वहीं योग के माध्यम से स्वस्थ रहने का संदेश दिया। की अध्यक्षता प्राचार्य श्री प्रबुद्ध गर्ग ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला नोडल अधिकारी आइए जैदी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला  योग प्रभारी दिनेश चाकणकर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में निर्णायक मनोरमा भार्गव, डॉ. नीरज शर्मा, श्रीमती नेहा खान, श्रीमती मंजू पुरोहित, अभिलाषा श्रीवास्तव, दिनेश चाकणकर, ऋषिकेश वशिष्ठ, श्रीमती दीपा लिखार, प्रांजल राठौर एवं कृष्णा सर की गरिमामयी उपस्थिति रही । महोत्सव का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और श्री प्रदीप शर्मा द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया । तत्पश्चात माल्यार्पण द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया । स्वागत भाषण उत्कृष्ट विद्यालय मुरार के प्राचार्य श्री प्रबुद्ध गर्ग ने दिया । कार्यक्रम में विभिन्न साहित्यिक सांस्कृतिक और संस्कृत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । प्रतियोगिताओं में चारों विकासखंड से लगभग 80 विद्यार्थी शामिल हुए । प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर गणमान्य अतिथियों ने पुरस्कृत किया । जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय कटियार ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर विजेता छात्र- छात्राओं को 7 नवंबर को शासकीय उत्कृष्ट उ मा विद्यालय ग्वालियर में आयोजित संभाग स्तरीय समारोह में सहभागिता करनी होगी।  चित्रांकन, योग, निबंध, सुलेख प्रतियोगिता में जिला स्तर पर चयनित छात्रों की प्रविष्टियों को मूल रूप से राज्य स्तर पर सम्मिलित करने हेतु भेजा जावेगा । जिला योग प्रभारी दिनेश चाकणकर ने बताया कि प्रतियोगिता के अंतर्गत कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग में मॉडल डीडी नगर के चार में से तीन बालकबालिकाओं ने प्रथम स्थान प्राप्त कर परचम लहराया । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अनु परमार एवं सीमा गुप्ता ने संयुक्त रूप से एवं आभार प्रदर्शन श्री पी बी श्रीवास्तव ने किया । इस अवसर पर श्री पी बी श्रीवास्तव, डॉ. उमेश पाठक, श्री पवन गुप्ता , डॉ. दीप्ति गौड़, डी पी एस बघेल, पी पी एस सोलंकी ,ओमप्रकाश गोयल, प्रतिभा भदौरिया, अखिलेश कुमारी, राघवेंद्र प्रताप सिंह, चित्रा दामले, दीपाली कुलश्रेष्ठ, स्वीटी राजावत, भावना बंसल, नीरज बिलाटिया, पल्लव सक्सेना, राजेश शर्मा ,अपूर्वा तिवारी, मोनिका भार्गव, धर्मेंद्र सिंह, मानसी भार्गव, कीर्ति मिश्र, पुष्पा धाकड़ सहित समस्त स्टाफ सदस्य एवं विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागी विद्यार्थी एवं उनके मार्गदर्शक शिक्षक उपस्थित रहे ।
प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे :







कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129