शिवपुरी। 35 मध्य प्रदेश बटालियन एनसीसी शिवपुरी के तत्वाधान में दिनांक 25 नवंबर 2023 को एनसीसी दिवस की 75वीं वर्षगांठ उल्लास पूर्वक मनाया गया! इस अवसर पर बटालियन द्वारा एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया! शिविर के प्रारंभ में बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल सुदिप्ता घोष ने एनसीसी कैडेट्स को रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया तथा रक्तदान क्यों करना चाहिए के बारे में आवश्यक जानकारियां प्रदान की! रक्तदान शिविर के प्रारंभ में बटालियन के कमान अधिकारी द्वारा स्वयं रक्तदान कर शिविर का उद्घाटन किया गया !इस अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी तथा शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी के एनसीसी कैडेट्स द्वारा 62 यूनिट रक्त एकत्रित कर जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में जमा करवाया गया! शिविर में एनसीसी कैडेट्स के साथ-साथ बटालियन के स्टाफ द्वारा भी रक्तदान किया गया! शिविर में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी की अल्फा कंपनी के एनसीसी अधिकारी कैप्टन गजेंद्र कुमार सक्सेना ,बटालियन के सूबेदार मेजर जयराम जाट ,सूबेदार बलबीर सिंह, सूबेदार नरेंद्र सिंह, सूबेदार विनोद, हवलदार राजेंद्र, हवलदार पवन के साथ-साथ स्थानीय शिवपुरी की एनसीसी इकाई के लगभग एक सैकड़ा एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे! शिविर के अंत में एनसीसी कैडेट्स तथा बटालियन के स्टाफ द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण जागरूकता के लिए भी संदेश दिया गया शिविर में जिला चिकित्सालय शिवपुरी की ब्लड बैंक टीम के सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें