
मेडिकल कॉलेज के वार्षिकोत्सव में महिला डॉक्टरों के गीत, नृत्य ने मोहा मन, बजती रही तालियां
SHIVPURI शिवपुरी। श्रीमंत राजमाता विजया राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में बीती रात वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में समूह गान, नाटक, नृत्य, हिंदी व पंजाबी गानों पर एमबीबीएस के विद्यार्थियों सहित चिकित्सा शिक्षको ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में डॉ. शिखा जैन ने "तूने ओ रंगीले कैसा जादू किया...." गीत गाया और तालियां बजती रहीं। डॉ. ज्योति शर्मा ने 'ओ रे पिया उड़ने लगा मन बावला रे आया कहां से ये हौसला रे' नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। इसी बीच कार्यक्रम तब परवान चढ़ा जब आंखों की विशेषज्ञ डॉ. रितु चतुर्वेदी ने 'कजरारे कजरारे तेरे कारे कारे नैन' पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी। इस शानदार जानदार प्रस्तुति के दौरान सभी छात्र-छात्राएं सहित चिकित्सा शिक्षक लगातार तालियां बजाते रहे। वहीं उनके साथ कंपनी देने उठ खड़े हुए।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें