ये बातचीत सुनाई दे रही
इस कथित वीडियो में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र तोमर एक माइनिंग कारोबारी से करोड़ों रुपये लेने की किसी से बातचीत कर रहे हैं। इसमें देवेंद्र तोमर फोन पर किसी बड़े कारोबारी से करोड़ों रुपयों की लेनदेन को लेकर बातचीत कर रहे हैं, जिसमें दूसरा व्यक्ति ट्रांजेक्शन के लिए अलग-अलग कर से पांच खातों की डिटेल मांग रहा है, इसके साथ ही वह वक्त पूछ रहा है। वायरल वीडियो में त्यागी सरनेम वाली आरबीआई से रिटायर्ड कमिश्नर के माध्यम से किसी पार्टी के 100 करोड़ रुपए देने को तैयार हो जाने की बात हो रही है, जिससे डील फिक्स करना है। एक किसी हरप्रीत गिल और गिल नाम की फर्म के संचालक से पैसे लेनदेन की बात हो रही है, बिचौलिया देवेंद्र प्रताप तोमर को कवि गुरु जी, कभी भैया कहकर संबोधित कर रहा है। वहीं राजस्थान, पंजाब की एक पार्टी से 39 करोड़ की डील फिक्स होने की भी बात इस वीडियो में की जा रही है, जिसमें 18 करोड़ आ जाने और बाद में 21 करोड़ और देने की बात हो रही है।
देवेंद्र तोमर बोले- वीडियो के जरिए नाम खराब करने की कोशिश
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्होंने इसकी शिकायत मुरैना पुलिस अधीक्षक से कर दी है, सिविल लाइन थाना पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। वहीं इस मामले में देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर ने कहा है कि "इस वीडियो के माध्यम से मेरा दुष्प्रचारित किया जा रहा है और वीडियो में एडिटिंग कर मेरे विरुद्ध साजिश रची जा रही है. विरोधियों के जरिए नकारात्मक माहौल बनाया जा रहा है।"

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें