SHIVPURI शिवपुरी। अहमदाबाद से भिंड जा रही यात्रियों से खचाखच भरी एक बस आज सोमवार की दोपहर पौने एक बजे भानगढ़ के निकट पलट गई। तेजी और लापरवाही से चलाई जा रही इस बस से जब चालक ने नियंत्रण खोया तो बस पलट गई। चीख पुकार मच गई। नतीजे में मोहना थाने की एंबुलेंस 108 के पायलेट रविंद्र सिंह भदौरिया,ईएमटी मुकेश भारद्वाज मौके पर पहुंचे। घायलों को प्राथमिक उपचार देकर पहले मोहना अस्पताल गए जिसके बादग्वालियर ले गए। दुर्घटना में एक दर्जन यात्रियों को गंभीर चोट आई इसलिए कुछ घायलों को एनएचएआई की एंबुलेंस से भी अस्पताल लेकर जाना पड़ा। हालत ये हुई की पलटी बस में फसे यात्रियों को स्थानीय लोगों और एंबुलेंस के स्टाफ ने मिलकर बाहर निकाला।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें