Responsive Ad Slot

Latest

latest

कुपोषितों को केवल संख्यात्मक आंकडा न समझे : कलेक्टर शिवपुरी रवींद्र कुमार

मंगलवार, 28 नवंबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग की बैठक में कलेक्टर ने कहा
शिवपुरी 28 नवम्बर 2023। जिले में कुपोषित बच्चों को केवल संख्यात्मक आंकडा न माना जाए। कुपोषितों के उपचार हेतु स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास के अधिकारी कर्मचारी संवेदनशीलता के साथ काम करें। यह निर्देश कलेक्टर रविन्द्र कुमार सिंह ने स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक में दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि महिला, बच्चे एवं सहरिया समुदायं के स्वास्थ्य एवं विकास के प्रति कलेक्टर शिवपुरी खासे संवदेनशील है। इसलिए  संबंधित विभाग के मैदानी कर्मचारियों से संबाद के साथ उनके कार्य की सतत् समीक्षा कर रहे है। 
इसी क्रम में आज कलेक्ट्रेट सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी कर्मचारियो की कार्य समीक्षा के कलेक्टर के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सहरिया बाहुल्य ग्राम में आयोजित स्वास्थ्य शिविर की समीक्षा बैठक का  आयोजन किया गया था। 
बैठक में कलेक्टर रविन्द्र कुमार सिंह ने महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं में उपलब्धि के सूचकांक में कमि के चलते पर खनियाधांना सीडीपीओ को कडी चेतवानी देते हुए दो दिवस में कार्य सुधार करने सहित कार्य में लापरवाह आंगनवाडी सुपर वाईजर के विरूद्ध भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 
इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा सहरिया बाहुल्य ग्रामों में आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में चिन्हाकित किए गए कुपोषित बच्चों की संख्या के विरूद्ध खाली पडी एनआरसी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कुपोषित बच्चों की संख्या को केवल आंकडा न समझें। संवेदनशीलता से कार्य करें। कुपोषित बच्चों को शत प्रतिशत उपचार मुहैया कराएं। एनआरसी में भर्ती होने के लिए पहुंचने वाले कुपोषितों को एनआरसी से वापस न लौटाएं उन्हें वहां उपचार मुहैया करावें। 
कलेक्टर रविन्द्र कुमार सिंह ने अधिकारी कर्मचारियों से कहा कि हम पब्लिक सरबेंट है पब्लिक के हित के लिए सतत् कार्य करना चाहिए। उन्होंने ऐसे सहरिया समुदाय के लोंगों का सर्वे करने को भी कहा जिनके छोटे बच्चे है और वह माईग्रेट हो गए हैं।
बैठक में कलेक्टर रविन्द्र कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री मरावी, एडीएम विवेक  रघुवंशी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन, डीपीओ, देवेंद्र कुमार सुंदरीयाल, डीटीओ डॉ अलका त्रिवेदी, डीपीएम शीतल व्यास, सहायक संचालक जनसंपर्क श्रीमती प्रियंका शर्मा, मीडिया अधिकारी स्वास्थ्य विभाग अखिलेश शर्मा, एपीएम प्रदीप शर्मा, संभागीय कोर्डिनेटर आईपास ज्ञानेन्द्र दुबे सहित सभी विकासखंडों से सीबीएमओ, सीडीपीओ एवं सुपर वाईजर उपस्थित थे।











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129