
धमाका बड़ी खबर: बीच शहर में दो जगह चोरों की धमचक, गेहूं बाजार में प्रगति ट्रेडर्स और कोर्ट रोड पर नामदेव फर्म के तोड़े ताले
शिवपुरी। बीती रात मतदान के चलते पुलिस अलर्ट मोड़ पर थी बाबजूद इसके शिवपुरी नगर के बीच बाजार में दो अलग स्थानों पर ग्राइंडर से ताले काटकर चोरी कर ली गई। पहली वारदात धर्मशाला रोड स्थित गेहूं मार्केट में हुई। प्रगति ट्रेडर्स की दुकान के ताले सामने की दुकान के होल्डर से तार डालकर ग्राइंडर चलाकर काटे फिर दुकान के गल्ले में रखी नगदी चुरा की गई। इस मार्केट में क़रीब आठ महीने पूर्व भी लगातार चोरी हुई थीं। दूसरी वारदात नगर के कोर्ट रोड हम्माल मोहल्ला मार्ग स्थित नामदेव ट्रेड्स पर हुई। यहां चोरों ने इसी तर्ज पर ग्राइंडर से ताले तोड़कर चोरी की।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें