Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_अच्छी_खबर: "हमेशा की तरह" "खेल मंत्री #सिंधिया, नंबर वन", "#शिवपुरी" में "डाला" "लोकतंत्र" के लिए "अपना" "#वोट", सुनिए क्या कहा

शुक्रवार, 17 नवंबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
(विपिन शुक्ला के साथ ऋषि शर्मा की रिपोर्ट)
SHIVPURI शिवपुरी। प्रदेश की वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने हमेशा की तरह शिवपुरी में अपना पहला वोट देकर मतदान की शुरुआत की। तय समय से एक मिनिट पहले फिजिकल एकीकृत शाला स्थित मतदान केंद्र वार्ड 31 के पोलिंग बूथ 152 पर सबसे पहले पहुंचकर खेल मंत्री सिंधिया ने अपना अमूल्य मत दान किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में मैंने अपने नैतिक नागरिक कर्तव्य का पालन करते हुए शिवपुरी शहर के फिजिकल स्थित वार्ड-31 के पोलिंग बूथ पर मतदान किया। 

आपने किया क्या? 

#मध्यप्रदेश_विधानसभा_निर्वाचन_2023

#ItsMyMark #MyVoteMyPride
*यशोधरा राजे सिंधिया*
इस अवसर पर उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी की विजय की कामना की और कहा की सीएम शिवराज सिंह के बेहतर कार्यों के चलते प्रदेश में फिर एक बार बीजेपी की सरकार बनने की उम्मीद हैं। उन्होंने अपने खेल विभाग की उल्लेखनीय उपलब्धि बताते हुए गांव गांव तक पहुंची खेल गतिविधियों और उनसे लाभान्वित खिलाड़ियों के बूते भी पार्टी को फायदा होने का अनुमान जताया।
अपने खराब स्वास्थ्य की वजह से चुनाव नहीं लड़ने की बात भी दोहराई। इस मौके पर जब जिले की दो सीटों पर प्रत्याशी चयन को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। इस अवसर पर उनके साथ बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र जैन, बीजेपी जिलाध्यक्ष राजू बाथम, संजय गौतम, विमलेश गोयल, अमित अभिषेक गुप्ता, शिवम दुबे, राजेंद्र शिवहरे, कप्तान यादव, केपी परमार, आनंद जैन, हरिओम राठौर, विपुल जेमनी आदि मोजूद थे। 











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129