
धमाका बड़ी खबर: साल भर घोषित तौर पर बिजली मेंटीनेंस के नाम पर बिजली गुल रखने वाली बिजली कंपनी शिवपुरी की पोल चार बूंद पानी और मुट्ठी भर हवा ने खोलकर रख दी, कलेक्टर बंगले इलाके में ही घंटों से गुल बिजली
SHIVPURI। साल भर घोषित तौर पर बिजली मेंटीनेंस के नाम पर बिजली गुल रखने वाली बिजली कंपनी शिवपुरी की पोल चार बूंद पानी और मुट्ठी भर हवा खोलकर रख देती हैं। गुरुवार की शाम ऐसा ही हाल हुआ जब मौसम विभाग की घोषणा के अनुसार कुछ हवा चली और बारिश होने लगी। इसी के चलते कई इलाकों की बिजली गुल हो गई जो घंटों नहीं आई। आलम ये हैं की नगर में विवाह समारोह आयोजित हैं। लोगों को जाना हैं लेकिन बिजली गुल होने से तैयार होने तक के लाले पड़ गए। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के घर के पास शिव कॉलोनी में ही शाम पांच बजे से गुल हुई बिजली रात को 9 बजे तक नहीं आई थी। हालत ये हैं की लोग भोपाल शिकायत दर्ज कराकर फेस आने के इंतजार में थे लेकिन उसे सुधारने के चक्कर में दूसरा फेस भी गायब कर दिया। ये सिर्फ एक इलाके की कहानी नहीं बल्कि नगर के कई हिस्सों में बिजली गुल हैं और इधर बारिश की वजह से हल्के फाल्ट को ठीक करने में बिजली कंपनी के सर्दी में भी पसीने निकल रहे हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें