फांसी लगाने की कोशिश !
कोलारस रेंज में पदस्थ फॉरेस्ट गार्ड सतेंद्र खरे का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो मंगलवार की रात का बताया जा रहा है। वीडियो में हुई बातचीत के अनुसार, फॉरेस्ट गार्ड खरे ने रात करीब 9:30 बजे अपने कमरे में फांसी लगाने का प्रयास किया। कोलारस थाने में ही पदस्थ रिश्तेदार मुकेश नरवरिया नाइट ड्यूटी की वजह से कमरे पर पहुंचे और फॉरेस्ट गार्ड को बचा लिया।
फॉरेस्ट गार्ड सतेंद्र खरे का कहना है कि डीएफओ आए दिन परेशान कर रहे हैं। मुझसे जबरदस्ती रेंजर कृतिका शुक्ला के खिलाफ लिखवा लिया था। मेरे द्वारा पत्राचार पर साइन नहीं किए थे। एसडीओ और डीएफओ संडे के दिन आए फोन करके मुझे बुलाया। चार साल की नौकरी में कई बार ट्रांसफार्मर कर दिए। कहीं भी एक साल से ज्यादा नहीं रहने दिया। क्या करूं जब नौकरी चली जाएगी तो, आज सस्पेंड कर दिया, कल टर्मिनेट कर देंगे। बिना पत्राचार के सस्पेंड कर दिया। डीएफओ को यहां से हटाया जाए।
महिला रेंजर शुक्ला ने कहा, नाजायज मांगे मनवाना चाहते हैं, कोई कार्रवाई नहीं हुई
महिला रेंजर कृतिका शुक्ला का कहना है कि बहुत समय से परेशान कर रहे हैं। नाजायज मांगे मनवाना चाहते हैं। सीसीएफ कार्यालय, एसपी ऑफिस और कलेक्टोरेट में भी हम आवेदन दे चुके हैं। लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसडीओ साहब बोले कि तुम्हें सस्पेंड कर दिया है। हम डीएफओ पर कार्रवाई चाह रहे हैं। हमारे आवेदन पर कार्रवाई नहीं हुईं।
फर्जी दस्तावेज तैयार किए, इस वजह से निलंबित किया
इन लोगों ने कुछ फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे, कुछ फर्जी साइन किए थे। इस वजह से उनको निलंबित किया है। यह विभागीय प्रक्रिया है। निलंबन के बाद अब जांच में इन्हें सारे मौके दिए जाएंगे। निष्पक्ष जांच होगी, उसमें अपनी बात और साक्ष्य रख सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें