
धमाका डिफरेंट: "सपना चौधरी" का "डांस" देखने कोई पेड़ पर तो कोई खंबे पर जा चढ़ा, लगातार ड्यूटी से थके चल रहे वर्दीधारी भी सपना स्पॉट ड्यूटी पर रिलेक्स नजर आए
SHIVPURI शिवपुरी। तेरी आंखों का ये काजल....जी हां शादी के बाद भी ख्यातीनाम सपना चौधरी का जादू बरकरार है। बीते रोज इसकी पुष्टि शहर के प्राइवेट बस स्टेंड पर आयोजित एक कार्यक्रम में हुई जब "सपना चौधरी" का "डांस" देखने कोई पेड़ पर तो कोई खंबे पर जा चढ़ा। यहां तक की चुनाव घोषणा के बाद से लगातार ड्यूटी के चलते थके चल रहे वे वर्दीधारी भी रिलेक्स दिखाई दिए जिनकी ड्यूटी सपना स्पॉट पर लगाई गई थी।इधर जनता सपना के हर एंगिल को अपने मोबाइल केमरे में कैद करने जुटे थे। उन्होंने करीब से सपना को अपने मोबाइल में कैद किया। हालत ये हुई की सड़क के किनारे आयोजन होने से रास्ते पर जाम लग गया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें